
sridevi
फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का पिछले महीने निधन हो गया था। पूरा देश इस खबर से विचलित हो गया था। हिन्दी सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा का मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद से ही एक विवाद ने जन्म ले लिया कि आखिर किसके आदेश पर श्रीदेवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ? इसका जवाब एक आरटीआई (सूचना का अधिकार ) के तहत सरकार के माध्यम से दिया गया है। आरटीआई के जवाब में ये बताया गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजकीय सम्मान का आदेश दिया था।
आरटीआई का जवाब
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने फडणवीस के ‘सामान्य प्रशासन विभाग के प्रोटोकॉल विभाग’ से जानकारी मांगी थी कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से कराने का अधिकार किसके पास है। इसके जबाव में, विभाग ने बताया कि किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान से कराने का आदेश देने का अधिकार मुख्यमंत्री को होता है और मृत व्यक्ति को मिले किसी भी राष्ट्रीय सम्मान या पद्म सम्मान का इससे कोई संबंध नहीं था। आरटीआई के जबाव में ये बताया गया है कि, श्रीदेवी के नाम से मशहूर लोकप्रिय अभिनेत्री अम्मा यांगर अय्यप्पन के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान से कराने का मौखिक आदेश 25 फरवरी, 2018 को मुख्यमंत्री कार्यालय से मिला था, जो मुम्बई उपनगरीय जिला अधिकारी और मुम्बई पुलिस महानिदेशक को बता दिया गया।
इस वजह से दायर की आरटीआई
आरटीआई याचिका दायर करने का कारण पूछने पर कार्यकर्ता ने कहा कि राजकीय सम्मान के लिए योग्यता और इसका आदेश देने वाले अधिकृत व्यक्ति को लेकर संशय दूर करने के लिए उन्होंने याचिका दायर की थी।
आरटीआई के जबाव में पता चला है कि 22 जून, 2012 से 26 मार्च, 2018 के बीच श्रीदेवी के अलावा 40 और हस्तियों का अंतिम संस्कार भी राजकीय सम्मान से हुआ है।
Updated on:
31 Mar 2018 05:29 pm
Published on:
31 Mar 2018 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
