28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेश भट्ट ने बताई उस शाम की सच्चाई जब बेडरूम में लेटे परवीन बॉबी कर रही थी उनका इंतजार

एक्ट्रेस परवीन बॉबी की जिंदगी को लेकर मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने कई बड़े खुलासे किए थे। जिसमें उन्होंने बताया था कि 'कैसे एक्ट्रेस संग उनके रिश्ते की शुरूआत हुई थी।' साथ ही परवीन को लेकर उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे।

2 min read
Google source verification
Mahesh Bhatt Parveen Babi Controversial Love Story

Mahesh Bhatt Parveen Babi Controversial Love Story

नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत में कई राज छुपे हैं। आज भी कई किस्से ऐसे हैं जिन्हें सुनकर सभी हैरान और परेशान हो जाते हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ति महेश भट्ट और एक्ट्रेस परवीन बॉबी से भी जुड़े कई किस्से आज भी सुनने को मिलते हैं। मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट संग परवीन बॉबी की लव स्टोरी के कई किस्से ऐसे हैं। जिन्हें आज भी लोग जब सुनते हैं तो दांतों तले अपनी उंगली चबा बैठते हैं। करिश्मा उपाध्याय ने एक्ट्रेस परवीन बॉबी पर एक किताब लिखी है। जिसमें महेश भट्ट ने परवीन बॉबी को लेकर कई बड़े खुलासे किए। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उनके रिलेशनशिप की शुरूआत हुई थी।

परवीन बॉबी को लेकर महेश भट्ट ने किए बड़े खुलासे

खबरों की मानें तो बताया जाता है कि महेश भट्ट ने बताया था कि 'जब वो एक्ट्रेस परवीन बॉबी से मिले थे। तब वो उनके खास दोस्त कबीर बेदी को डेट कर रही थीं। दोनों के रिलेशनशिप कुछ अच्छे नहीं थे। कुछ समय के लिए परवीन बॉबी लंदन घूमने के लिए चली गई थीं। जब वो वापस आईं तो उन्होंने नए ढंग से अपना करियर शुरू करने का प्लान किया। एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में महेश भट्ट ने परवीन बॉबी को अपने घर बुलाया था। जहां से परवीन और उनके बीच की कहानी शुरू हुई।'

यह भी पढ़ें- परवीन बॉबी ने लगाया था बॉयफ्रेंड डैनी पर गंभीर आरोप, बोलीं, 'अंदर मत आना, तुम अमिताभ बच्चन के एजेंट हो।'

महेश भट्ट संग शेयर की परवीन बॉबी ने बातें

महेश भट्ट से मिलने पहुंची उनके घर परवीन बॉबी ने बातों ही बातों में अपनी जिंदगी में छाई उदासी के बारें में उन्हें बताया। महेश भट्ट के हवाले से कही गई बातों को किताब में लिखा गया है कि 'उस शाम की शुरूआत दो दोस्तों के घर में आने से हुई। बातचीत गहरी रही और चुप्पी सहज रही। किताब में यह भी बताया गया है कि महेश भट्ट उस वक्त पीछे हट गए थे। जब परवीन बॉबी उस शाम उन्हें दरवाजे तक भी छोड़ने नहीं आई।'

यह भी पढ़ें- बिना कपड़ों के डायरेक्टर के पीछे रोड़ पर दौड़ पड़ी थी ये अभिनेत्री, मौत के बाद घर में 3 दिन तक सड़ती रही थी लाश

बिस्तर पर लेटे कर रही थीं इंतजार

वहीं महेश भट्ट ने करिश्मा उपाध्याय को किताब लिखते हुए ये भी बताया था कि 'जब वो बेडरूम के दरवाजे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बिस्तर पर परवीन बॉबी लेटे हुए उनका इंतजार कर रही थीं।' महेश भट्ट ने परवीन को लेकर एक और किस्सा शेयर किया। महेश भट्ट ने बताया कि 'एक बार जब वो परवीन बॉबी के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वो जमीन पर जानवरों की तरह लेटी हुई हैं। उस वक्त उन्होंने अपनी ही फिल्म का आउटफिट पहना हुआ था। महेश भट्ट ने बताया कि उस वक्त उन्हें ये एहसास हुआ कि परवीन बॉबी के साथ कुछ ठीक नहीं है।'