26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maidaan Trailer: ‘मैदान’ में फुटबॉल खेलते दिखे अजय देवगन, बर्थडे पर वीडियो आया सामने

Maidaan Tailer Release: अजय देवगन के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म 'मैदान' का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
maidaan_trailer_release_on_ajay_devgn_birthday_priyamani_presents_boney_kapoor_all_football_match_watch.jpg

अजय देवगन की मैदान का फाइनल ट्रेलर हुआ रिलीज

Maidaan Final Tailer: फिल्म शैतान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद लगातार अजय देवगन की दूसरी फिल्म आने वाली है। फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर जारी हो गया है। 2 अप्रैल को अजय देवगन अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म मैदान जो 10 अप्रैल को रिलीज होने को एकदम तैयार है उसका फाइनल ट्रेलर आ गया है। इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

अजय देवगन की फिल्म शैतान के बाद मैदान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार है। खुद अजय देवगन ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को जारी करते हुए लिखा- 'दिल एक, समझ एक, सोच एक, एस.ए. रहीम और उनकी टीम इंडिया की अनकही सच्ची कहानी के गवाह आप भी बनें,आ जाओ मैदान में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में।'

यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी ने प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच फोटो की शेयर, लिखा- मेरे लिए यह एक...

ये फिल्म एक रियल स्टोरी पर आधारित है। 1952 से 1962 के समय की है जिसे फुटबॉल के लिहाज से शानदार कहा जाता था। अजय देवगन ने जन्मदिन पर फैंस से रिक्वेस्ट की है कि उनकी फिल्म को देखने जरूर जाएं। वहीं, रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों का हिस्सा बन चुकी है। प्रोड्यूसर बोनी कपूर पर कैमरा वेंडर ने केस दर्ज कराया है। इसमें उनकी पेमेंट न होने का आरोप लगा है। मैदान का डायरेक्शन अमित शर्मा ने किया है ।