
malaika arora arbaaz khan
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। अरबाज और उनकी कथित गर्लफ्रेंड इटालियन मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी का रिलेशनशिप चर्चा में है। खबरों के अनुसार दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे है। अब जॉर्जिया ने इन पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि लोगों को जो समझना है समझता रहे। अरबाज से अगर शादी होगी तो सबका पता चल जाएगा।
मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान अक्सर जॉर्जिया के साथ ईवेंट्स नजर आ जाते हैं। वहीं मलाइका और अरबाज के लिए लगभग 19 साल की शादी तोड़ना आसान नहीं था। इस बारे में खुद मलाइका ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बात की। एक्ट्रेेस ने कहा था कि हम दोनों लोग ऐसी सिचुएशन में थे कि हमारी वजह से सभी परेशान थे। हम दोनों की वजह से सभी की जिंदगी प्रभावित हो रही थी। तलाक लेने से एक रात पहले तक मैं अपने परिवार के साथ बैठी और मैंने बात की...मैंने अपने आप से पूछा कि क्या मैं 100 प्रतिशत तलाक लेना चाहती हूं? उसके बाद मैंने ये फैसला किया।
मलाइका ने आगे बताया था कि ये फैसला मेरे लिए कभी भी आसान नहीं था। ऐसे फैसलों में किसी न किसी पर आरोप मढ़ा जाता है और पार्टनर एक-दूसरे पर उंगलियां उठाते हैं। हर सामान्य इंसान ऐसा करता है। मेरे जैसे इंसान के लिए ये और भी महत्वपूर्ण फैसला था क्योंकि मेरे लिए खुशी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैंने और अरबाज ने ये फैसला लेने से पहले काफी बात की और फिर अलग हुए। मलाइका इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ नजर आती रहती है। मलाइका और अर्जुन की शादी खबरें भी अक्सर सामने आती रहती है। हालांकि दोनों इन खबरों को सिरे नकारा है।
Published on:
08 May 2020 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
