8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बेटी की मां बनना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा, ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में किया खुलासा

47 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के मंच पर कहा है कि वह एक बेटी की मां बनना चाहती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह इस बारे में गंभीरता से विचार कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
malaika_arora_wish.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिलहाल अर्जुन कपूर को डेट करने की खबरों और डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में जज के तौर पर नजर आने को लेकर सुर्खियों में हैं। मलाइका को ये मौका शिल्पा शेट्टी के परिवार में कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते मिला है। हालांकि मलाइका लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के मंच पर एक्ट्रेस ने इच्छा जाहिर की है कि वे एक बेटी मां बनना चाहती हैं। अगर ऐसा नहीं हो पाया, तो वह बेटी गोद लेलना चाहेंगी।

'बेटी की मां बनने के लिए गंभीरता से विचार'
47 साल की मलाइका अरोड़ा इस उम्र में भी युवा एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं। मलाइका कई वर्षों तक अरबाज खान की पत्नी के रूप में रहीं। पिछले कुछ सालों से दोनों अलग हो गए हैं। दोनों के एक बेटा है जो अब 19 साल का हो चुका है। एक्ट्रेस के पास बेटा तो पहले से है ही, अब वह बेटी भी चाहती हैं। 'सुपर डांसर' के मंच पर प्रतियोगी अंशिका राजपूत के डांस से एक्ट्रेस इतन प्रभावित हुईं कि उन्हें भी बेटी की चाह होने लगी। उन्होंने कहा कि वे अब मां बनने के लिए गंभीरता से विचार कर रही हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें भी एक बेटी चाहिए, क्योंकि उनके आस-पास सभी लड़के हैं। वो एक बेटे की मां हैं, लेकिन उन्हें एक बेटी चाहिए, जिसके साथ वह अपना मेकअप, शूज और कपड़े शेयर कर सकें।'

यह भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा की शादी और बच्चे को लेकर अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया गर्लफ्रेंड का बीता हुआ कल

'मेरी बेटी हो या गोद ले लूं'
मलाइका के दिल की बात सुनकर दूसरी जज गीता कपूर भी भावनाओं में बह गईं। गीता ने मलाइका को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मलाइका आपको एक प्यारी से बेटी हो। इस पर जवाब देते हुए मलाइका बोलीं,' गीता आपके मुंह में घी-शक्कर। मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी हो या फिर मैं बेटी को गोद लूं। मेरी दिल से यह ख्वाहिश है।'

यह भी पढ़ें : Malaika Arora Photos: शार्ट्स में अपने डॉगी को घुमाने घर से बाहर निकलीं मलाइका अरोड़ा