
Mallika Sherawat
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तुम्हारी प्यारी सरिता' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग इनदिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में चल रही है। मल्लिका के अलावा इस मूवी में अभिनेता रजत कपूर भी मुख्य भूमिका में है। खबरों के अनुसार मल्लिका और रजत पर फिल्म के शॉट फिल्माए गए। इसमे होली मनाते हुए एक गीत को शूट किया गया।
रामझूला के निकट गंगा तट पर फिल्म के एक गाने ‘गब्बर से कह दो, आज होली है’ की शूटिंग की गई। इस दौरान मल्लिका शेरावत और अभिनेता रजत कपूर सफेद कपड़ों में नजर आए। दोनों होली के रंगों में सराबोर थे। उनके साथ एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने इस गाने पर कई रीटेक लेकर फिल्म के लिए शॉट दिए।
शूटिंग के दौरान यूनिट ने लंच के खाली डिब्बे वहां फेंक दिए थे। यह नजारा देख मल्लिका गुस्से में आ गई। उन्होंने माइक उठाया और पूरी यूनिट को आदेश दिया कि वो यहां से अपने लंच के खाली डिब्बे हटा लें। यहां पर गंदगी फैलाने से गंगा भी प्रदूषित हो जाएगी। पंजाबी फिल्मों के मशहूर निर्देशक अजय छाबड़ा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है।
Published on:
13 Apr 2019 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
