Mamta Kulkarni Reaction kinnar akhada mahamandaleshwar: फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर ममता कुलकर्णी धर्म के रास्ते पर चल चुकी हैं। उन्हें प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया था, लेकिन इसके बाद विवाद इतना बड़ा कि उन्हें महज 2 हफ्ते में ही इस्तीफा देना पड़ा था। अब इस पूरे वाद विवाद के बाद ममता कुलकर्णी को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां मीडिया से उन्होंने बात की और महामंडलेश्वर बनने के पुराने समय को भी याद किया।
ANI से बात करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा, "उस कुंभ में मेरा महामंडलेश्वर बनना भगवान के हाथों में था, जो 140 वर्षों में सबसे पवित्र अवसर था। भगवान ने मुझे मेरी 25 साल की 'तपस्या' का फल दिया।” बता दें, ममता कुलकर्णी ने आध्यात्मिक यात्रा शुरू करने के लिए अपना सांसारिक जीवन छोड़ दिया है। उन्होंने एक नया नाम रखा "श्री यमई ममता नंदगिरी। वह 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान महामंडलेश्वर (एक सम्मानित आध्यात्मिक नेता) बनी थीं।
ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने खुलेआम इसकी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि कोई भी व्यक्ति “एक ही दिन में” संत नहीं बन सकता। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बाबा रामदेव के हवाले से कहा था, “सनातन का महान कुंभ पर्व, जहां हमारी जड़ें जुड़ी हुई हैं, एक भव्य उत्सव है। यह एक पवित्र त्योहार है। कुछ लोग कुंभ के नाम पर अश्लीलता, नशा और अनुचित व्यवहार को जोड़ते हैं। यह महाकुंभ का वास्तविक सार नहीं है।” कुछ व्यक्ति, जो कल तक सांसारिक सुखों में लिप्त थे, अचानक संत बन जाते हैं या यहां तक कि एक ही दिन में महामंडलेश्वर जैसी उपाधि प्राप्त कर लेते हैं।”
देश में विवाद इतना बड़ा कि बाद में, ममता कुलकर्णी और आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी दोनों को किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने 10 फरवरी को अखाड़े से निष्कासित कर दिया था। अब लगभग 3 महीने बाद ममता कुलकर्णी ने इस बारे में बात की।
ममता कुलकर्णी के करियर की बात करें तो वह 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। कई गानों में उनके डांस को उस समय खूब पसंद किया गया था। वह ‘तिरंगा’ ‘बाजी’, ‘क्रांतिवीर’, ‘करण अर्जुन’ और ‘घातक’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Published on:
31 May 2025 09:58 am