Published: Dec 24, 2020 02:31:03 am
पवन राणा
मुंबई। अश्लील वेबसाइट्स पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स के फोटोज और वीडियोज जाना आम बात है। हालांकि अधिकांश मामलों में लम्बे समय तक पता ही नहीं चलता है कि लोगों की इमेज को खराब किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी ( Mandana Karimi ) के साथ हो गया है। एक्ट्रेस की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें अश्लील साइट्स पर अपलोड कर दी गई हैं।