13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संजू’ की यह एक्ट्रेस 47 साल की उम्र में दिखाएगी अपने बोल्ड जलवे, स्विमसूट में..

हालांकि उन्होंने इससे पहले इस तरह के बोल्ड सीन फिल्मों में नहीं दिए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 09, 2018

Manisha Koirala

Manisha Koirala

फिल्म 'संजू' में नरगिस दत्त के किरदार को लेकर चर्चा में आई अभिनेत्री मनीषा कोइराला इन दिनों अपने बोल्ड अवतार को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि मनीषा नेटफ्लिक्स की शॉर्ट फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रिलेशनशिप्स और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कई कहानियां दिखाई जाएंगी। इसमें मनीषा 'रीना' के किरदार में हैं। इस शॉर्ट फिल्म में मनीषा का एक बोल्ड सीन भी है। इस सीन में वह स्विमसूट पहने नजर आएंगी। हालांकि उन्होंने इससे पहले इस तरह के बोल्ड सीन फिल्मों में नहीं दिए हैं।

यह भी पढ़ें: कचरे के ढेर में मिली बच्ची, सुपरस्टार ने लिया गोद, बदली किस्मत, बॉलीवुड में एंट्री को तैयार

मैंने जवानी में कभी स्विमसूट नहीं पहना:
47 साल की मनीषा ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि यह आइडिया उनका नहीं बल्कि दिबाकर बनर्जी का था। दिबाकर ने उन्हें बताया कि एक सीन में उन्हें स्विमसूट पहनना है। इस पर मनीषा ने उनसे कहा कि उन्होंने जवानी में कभी फिल्मों में स्विमसूट नहीं पहना। इस दिबाकर ने उन्हें तर्क दिया कि उन्हें दर्शकों ने अब तक इस लुक में नहीं देखा और इस कारण से उनका यह सीन फिल्म में डाला गया है। दिबाकर उन्हें इस सीन के लिए राजी करने में कामयाब हो गए।

यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में अपनी आॅनस्क्रीन मां को डेट कर रहा है यह टीवी एक्टर!

बोल्ड किरदार के लिए तैयार नहीं थी मनीषा:
मनीषा ने इंटरव्यू में बताया कि वह इस बोल्ड किरदार को करने के लिए पहले तैयार नहीं थीं। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर पर पूरा उनको पूरा विश्वास था इसलिए वह इस किरदार के लिए राजी हो गईं। साथ ही मनीषा का कहनपा है कि एक एक्टर होने के नाते उनके लिए सबसे अहम किरदार है।

कमबैक को लेकर खुशकिस्मत:
मनीषा ने कहा कि वह बॉलीवुड में अपने कमबैक को लेकर काफी खुशकिस्मत हैं। उनका कहना है कि अब सिनेमा बदल चुका है और हर तरह के सिनेमा की सहारना होती है। उन्होंने कहा कि मिडल एज की औरतों के लिए भी शानदार और ग्लैमरस रोल लिखे जा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें ऐसा कोई किरदार ऑफर होता है तो वह इसे जरूर करना चाहेंगी।