
मनीषा रानी और टोनी कक्कर को सोशल मीडिया पर #ToniSha के नाम से पहचान मिली है
Manisha Rani-Tony Kakkar: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के बाद मनीषा रानी स्टार बन गई हैं। 'एंटरटेनमेंट क्वीन' ने अपने मजाक-मस्ती और अपने गेम खेलने के तरीके से लाखों दिलों को जीता है। वहीं, जब से मनीषा बिग बॉस घर से बाहर आई हैं तब से उनका नाम एल्विश यादव (Elvish Yadav) और अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) के साथ नहीं बल्कि एक बड़े सिंगर नेहा कक्कर के भाई टोनी कक्कर (Tony Kakkar) के साथ जुड़ रहा है।
हाल ही में टोनी कक्कर और मनीषा रानी (Manisha Rani) की शादी को लेकर अफवाह ऊड़ी थी।दोनों की साथ में खूब फोटो भी वायरल हुए थे। वहीं, आजकल दोनों एक साथ काफी स्पॉट भी हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर दोनों साथ में नजर आए हैं। इसमें मनीषा रानी टोनी कक्कर के साथ काफी रोमांटिक होती दिख रही है। अगर बात करें मनीषा रानी के फैन फॉलोइंग की तो बता दे उनके चाहने वालो की कमी नहीं है वहीं टोनी कक्कर भी एक जानें-मानें सिंगर है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ‘टोनीशा’ (Trending on Social Media #ToniSha)
बता दें, मनीषा की आने वाली म्यूजिक वीडियो की पहली झलक सामने आई है, जिसमें वह टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ रोमांस करती दिख रही हैं। टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी को बिग बॉस के कॉन्सर्ट में जब से रोमांस करते देखा गया, तब से फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके नाम का हैशटैग 'टोनीशा' भी बन गया है। वहीं, शो के दौरान ही टोनी ने खुलासा किया था कि वह मनीषा के साथ एक म्यूजिक वीडियो करेंगे और अब आखिरकार जल्द ही उनका म्यूजिक वीडियो आने वाला है। टोनी और मनीषा ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखाई है।
टोनी कक्कड़-मनीषा रानी का म्यूजिक वीडियो
टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का एक क्लिप शेयर किया है। वीडियो में टोनी और मनीषा को अलग-अलग पोज में मिरर सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। कहीं दोनों एक-दूसरे को प्यार से निहार रहे हैं तो कहीं वे एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
मनीषा और टोनी की केमिस्ट्री लाजवाब है। वीडियो के बैकग्राउंड में टोनी ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'तू दुनिया मेरी' (Tu Duniya Meri) लगाया है। दोनों की केमिस्ट्री के साथ गाना जच रहा है।
Published on:
28 Aug 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
