1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल’ में ‘फुकरे बॉय’ की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

आयुष्मान की इस फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में 'फुकरे बॉय' की एंट्री हो गई है....

2 min read
Google source verification
ayushmann khurrana

ayushmann khurrana

बॉलीवुड अभिनेता Ayushmann Khurrana इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'Dream Girl' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह लड़की और लड़के की आवाज में डायलॉग भी बोलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि आयुष्मान महिला और पुरुष दोनों की आवाज निकाल सकते हैं। आयुष्मान की इस फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में 'फुकरे बॉय' की एंट्री हो गई है।

मनजोत सिंह को आखिरी बार 'फुकरे फ्रैंचाइजी'में देखा गया था, वे फिल्म में आयुष्मान खुराना के सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना के लिए साल 2018 शानदार रहा है। साल 2018 में उनकी दो कॉमेडी फिल्म सुपरहिट रही है।

आयुष्मान ने कहा, 'मुझे फिल्म में एक साड़ी पहनने को मिलेगी। यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो राम लीला में सीता की भूमिका निभाता है। परंपरागत रूप से, हमारे देश में हम सभी लोगों ने सीता के किरदार को लड़के को करते हुए देखा है। अब मैं भी फिल्म में सीता का रोल प्ले करने जा रहा हूं।'

मनजोत ने बताया, 'मैं आयुष्मान और निर्देशक राज शांडिल्य के साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं। यह सबसे मजेदार स्क्रिप्ट में से एक है जिसे मैंने इन दिनों में पढ़ा है। यह सफर सुपर मजेदार रहा है।'