7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्याम में डूबी ‘दामिनी’ ने इसलिए इंडस्ट्री को कह दिया था अलविदा, करियर के पीक पर छोड़ दिया था सबकुछ

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri) ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनके फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हुआ करते थे, लेकिन फिर उनकी जिंदगी में ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने अपने करियर के पीक पर पहुंच कर सब कुछ छोड़ दिया और विदेश जाकर बस गईं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 04, 2022

प्याम में डूबी 'दामिनी' ने इसलिए इंडस्ट्री को कह दिया था अलविदा, करियर के पीक पर छोड़ दिया था सबकुछ

प्याम में डूबी 'दामिनी' ने इसलिए इंडस्ट्री को कह दिया था अलविदा, करियर के पीक पर छोड़ दिया था सबकुछ

17 साल की उम्र में ईव्स वीकली मिस इंडिया प्रतियोगिता की विनर रहीं बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri) ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा वाली फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने अपने दमदार अभिनय के लोगों की खूब तारीफें बटोरी है. फैंस मीनाक्षी की खूबसूरती के दीवाने हुआ करते हैं. वो अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है.

अपने दौर के सभी बड़े एक्टर्स के साथ बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली मीनाक्षी एक बेहतरीन डांसर भी थीं. मीनाक्षी शेषाद्रि को इंडस्ट्री में लोग 'दामिनी' के नाम से भी जानते हैं. मीनाक्षी की ये सुपरहिट फिल्मों में से एक थीं, जिसने उनके करियर को और आगे ले जाने में काफी मदद की थी, लेकिन मीनाक्षी ने अपने करियर के पीक पर आकर बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उस समय ये बात उनके फैंस के लिए काफी चौका देने वाली थी, लेकिन मीनाक्षी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि उनके इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे 'प्यार' था.

यह भी पढ़ें:'The Kashmir Files' का Twinkle Khanna ने उड़ाया मजाक, कहा - 'Nail File' तो भड़के यूजर्स ने लगाई फटकार

जी हां, बताया जाता है कि मीनाक्षी को मशहूर सिंगर कुमार सानू से मोहब्बत हो गई थी. बताया जाता है कि मीनाक्षी जब अपने एक सुपरहिट सॉन्ग के लिए कुमार सानू से पहली बार मिली थी, तो उनको दिल दे बैठी थी, लेकिन उस समय वो पहले से शादीशुदा थे. कुछ लोगों का कहना था कि सिंगर कुमार सानू उनसे प्यार किया करते थे, ये केवल एक तरफा प्यार था, तो कई लोगों का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. खबरों की माने तो ये भी बताया जाता बै कि दोनों एक दूसरे को डेट भी करने लगे थे.

इसका अंजाम ये हुआ कि कुमार सानू का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया. वहीं दूसरी तरफ इस बात से दुखी होकर मीनाक्षी का करियर उस दौरान टॉप पर था और उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया और यूएस में शिफ्ट हो गईं. बता दें कि साल 1995 में एक्ट्रेस ने बैंकर से शादी की. फिल्मों से दूर होकर वह परिवार की जिम्मेदारी में बिजी हो गई. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं, जो उनके फैंस को भी खूब भाता है.

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन से छूपाई ये बात, Kangana Ranaut के 'लॉक अप' में खोला राज