26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीका सिंह ने भूमि त्रिवेदी से पूछा, ‘मुझसे शादी करोगी?’

सिंगर मीका सिंह ने 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' के आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान भूमि त्रिवेदी को शादी के लिए प्रपोज किया। शो में इस दौरान 'मुझसे शादी करोगे' गाने पर परफॉर्म किया जा रहा था। मीका के सवाल का भूमि ने जवाब भी दिया।

2 min read
Google source verification
mika_singh.jpg

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह का नाम कई बार अलग-अलग एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है। एक बार फिर मीका सिंह इसी तरह के कारण को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, मीका ने सिंगर भूमि त्रिवेदी से स्टेज पर प्रपोज करते हुए पूछ लिया है कि क्या वे उनसे शादी करेंगे।

'मुझसे शादी करोगी?'
मीका सिंह ने भूमि को 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' के दौरान इस तरह प्रपोज किया है। मीका इस शो के आगामी एपिसोड में इस तरह लाइमलाइट लूटते नजर आएंगे। शनिवार को प्रसारित होने वाले इस एपिसोड के लिए मीका सिंह, असीस कौर और रूपाली जग्गा ने 'मुझसे शादी करोगे' गाने पर परफॉर्म किया। इस दौरान मीका ने जो किया, उसे देख सब हैरान रह गए। मीका स्टेज से उतर कर भूमि के पास गए और उन्हें मंच पर ले आए। गाने के दौरान भूमि को प्रपोज करते हुए कहा,'मुझसे शादी करोगी?'

यह भी पढ़ें : Mika Singh के साथ शेफाली जरीवाला की रोमांटिक फोटोज वायरल

'भूमि सिंह के बारे में क्या सोचना है?'
शो के होस्ट करण वाही ने भूमि और मीका को साथ में डांस परफॉर्म करने की रिक्वेस्ट कर दी। तब मीका ने घुटने पर बैठकर भूमि से फिर शादी के लिए पूछा। सिंगर ने कहा, भूमि अब तो बता दो, मुझसे शादी करोगी? सब लोग भूमि से जुड़े हैं, मैंने सोचा मैं भी भूमि से जुड़ जाऊं। आप लोगों का भूमि सिंह के बारे में क्या सोचना है?' इस पर भूमि ने कहा,'आप लोग क्या सोचते हैं मीका त्रिवेदी के बारे में? लेकिन सच बताइएगा, मैं आपके लिए एक दुल्हन ढूंढ़ने आई हूं। मैं उनके साथ नाइंसाफी नहीं कर सकती।'

यह भी पढ़ें : सलमान खान के शादी करने के बाद ही घोड़ी चढ़ेंगे Mika Singh, लड़की की तलाश करने के बाद भी रहेंगे बैचलर

आकांक्षा-मीका के रिलेशन की उड़ी खबरें
आपको बता दें कि इससे कुछ दिनों पहले ही मीका का नाम आकांक्षा पुरी से जोड़ा जाने लगा था। इसकी वजह थी एक वीडियो जो आकांक्षा और मीका दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया था। इसमें आकांक्षा मीका के घर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में साथ बैठे नजर आए थे। वीडियो की कवर इमेज पर दोनों की फोटो थी और इस पर ब्लैस्ड लिखा था। इससे फैंस को लगा कि मीका और आकांक्षा रिलशेन में हैं। हालांकि जब दोनों के बारे में फैंस इस तरह की बातें करने लगे, तो आकांक्षा ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं हैं। मीका और उनके वर्षों से पारिवारिक रिश्ते हैं। मीका ने अपने घर कार्यक्रम में बुलाया था, इसलिए शामिल होने गई थी।