
Aamir Khan की इस सुपरहिट फिल्म को छोड़ चुके हैं Milind Soman
अपनी फिटनेस और जबरदस्त बॉडी के लिए फिमेल फैंस के बीच छाए रहने वाले फेमस सॉन्ग 'Made In India' फेम एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) 57 साल की उम्र में भी एकदम फिट और हैंडसम नजर आते हैं। मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने लाखों-करोड़ों फैंस के साथ अपनी सिजलिंग फोटो-वीडियो साझा करते रहते हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी उनकी काफी तारीफें करते हैं। मिलिंद सोमन को सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फैंस फॉलो करते हैं। मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस को लेकर इतने सजक हैं कि वो अपने खाने-पीने के साथ कोई कोताई नहीं बरते और अपने खाने-पीने का खूब ख्याल रखते हैं। मिलिंद ने अपने करियर की शुरूआत बतौर सुपरमॉडल की थी।
समय से नहीं मिला था नाशता
फिल्म में मिलिंद को 'शेखर मल्होत्रा' का किरदार मिला था, लेकिन उनको समय पर नाश्ता नहीं मिला, जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था। इस किस्से का जिक्र खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि 'मैंने अपनी साइकिल फेंकी और पूछा था 'मेरा नाश्ता कहां है? उन्होंने मुझे कुछ भी नहीं दिया। मैं घर पर नहीं था'।
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने की Yogi Adityanath की तारीफ, तो यूजर्स बोले - 'इतना बदलाव कैसे?'
75% फिल्म पूरी कर चुके थे एक्टर
मिलिंद ने अपने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि जब उन्होंने इस फिल्म को बीच में छोड़ा था तब वो इसकी 75 प्रतिशत कर शूटिंग कर चुके थे। इतना ही नहीं मिलिंद के फिल्म छोड़ने के बाद उसका रोल एक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) को मिला था। साथ ही उन्होंने बताया था कि 'शेखर के रोल के लिए उन्हें ऑडिशन में रिजेक्ट कर मिलिंद को रख लिया गया था'।
यह भी पढ़ें: Boney Kapoor को इस एक्टर ने बताया 'बेईमान'!
Updated on:
09 Nov 2022 03:34 pm
Published on:
09 Nov 2022 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
