scriptmira rajput put bet to marry her in front of shahid kapoor | जब Mira Rajput ने रख दी थी शादी के लिए ये शर्त, Shahid का हुआ था बुरा हाल | Patrika News

जब Mira Rajput ने रख दी थी शादी के लिए ये शर्त, Shahid का हुआ था बुरा हाल

locationनई दिल्लीPublished: Nov 23, 2021 03:05:40 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कपल्स में से हैं, जिनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद सी सफल मानी जा रही हैं।

mira rajput
mira rajput
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कपल्स में से हैं, जिनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद सी सफल मानी जा रही हैं। बावजूद इसके कि दोनों एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं, फिर भी यह कपल अपने बॉंड और सफल रिश्ते के लिए जाने जाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.