10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धांसू फिल्म Mirai की रिलीज डेट से उठा पर्दा, ‘जय हनुमान’ के बाद तेजा सज्जा फिर मचाएंगे धमाल

Mirai Release Date Out: ‘जय हनुमान’ के अभिनेता तेजा सज्जा की अपकमिंग मूवी ‘मिराई’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Feb 22, 2025

Mirai Release Date Out

Mirai Release Date Out

Upcoming Movie Mirai: तेजा सज्जा की फिल्म ‘जय हनुमान’ लोगों को काफी पसंद आई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। इस फिल्म ने दुनिया भर में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। ‘जय हनुमान’ के अभिनेता तेजा सज्जा की अपकमिंग मूवी ‘मिराई’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। निर्माताओं ने रिलीज की तारीख से पर्दा उठा दिया है।

जानें कब होगी मूवी रिलीज

पीपल मीडिया फैक्ट्री ने एक्शन-थ्रिलर ड्रामा 'मिराई' की दुनिया भर में रिलीज की घोषणा की है। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘मिराई’ के निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी हैं और निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने किया है। हाई-ऑक्टेन एक्शन, पौराणिक कहानी कहने और आधुनिक दृश्यों के साथ 'मिराई' भारतीय सिनेमा जगत को एक अलग अनुभव देने के लिए तैयार है।

इसमें तेजा सज्जा एक निडर योद्धा की भूमिका में हैं, जिसे 'सिक्रेट 9' की रक्षा करने का काम सौंपा गया है। फिल्म सम्राट अशोक और उनके 'सीक्रेट 9' की काल्पनिक कहानी पर आधारित है। निर्माताओं ने हाल ही में ‘मिराई’ के टीजर को रिलीज किया था, जिसमें तेजा सज्जा एक योद्धा के अवतार में नजर आए थे।

वहीं, अभिनेता मांचू मनोज का किरदार रहस्य में डूबा नजर आया था। जबरदस्त एक्शन सीन से भरे टीजर को देखकर दर्शक उत्साहित नजर आए। ‘मिराई’ में संगीत गौरा ने दिया है। फिल्म में तेजा सज्जा, मनोज मांचू के साथ अभिनेत्री रितिका नायक अहम भूमिका में हैं।

आठ भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

जापानी फॉन्ट में डिजाइन किए फिल्म के 'टाइटल लोगो' को लॉन्च किया गया था। वहीं, फर्स्ट लुक पोस्टर में तेजा सज्जा को एक सुपर योद्धा के रूप में दिखाई दिया, जो अपने हाथ में यो (स्टाफ स्टिक) लिए हुए हैं और एक फूटते हुए ज्वालामुखी के ऊपर खड़े हैं। तेजा ने अपने किरदार को मजबूती देने के लिए कर्रा सामू और अन्य प्रकार की लड़ाई में प्रशिक्षण भी लिया।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक गट्टमनेनी ने और बैकग्राउंड स्कोर गौरा ने तैयार किया है। कार्तिक ने मणिबाबू करणम के साथ पटकथा लिखी है। फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है।
'मिराई' हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषाओं में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Hina Khan अब डॉक्टर नहीं अल्लाह के भरोसे, मांगी दुआ, लोगों से की दान की अपील
रिसोर्स: आईएएनएस