
Mohini Dey React AR Rahman Affair rumours
Mohini Dey React AR Rahman Affair: बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर एआर रहमान इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, सामने आ रहा है कि एआर रहमान का उन्हीं की म्यूजिक टीम में काम करने वाली मोहिनी डे (Mohini Dey) जो बेस गिटारिस्ट हैं उनसे अफेयर चल रहा है। इन खबरों ने तूल उस समय पकड़ा जब एआर रहमान के तलाक अनाउंस के कुछ घंटो बाद ही मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क से तलाक का ऐलान कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। एआर रहमान और मोहिनी डे को लेकर चर्चा शुरू हो गईं। अब ऐसे में मोहिनी डे ने एआर रहमान संग अफेयर की खबरों पर बयान दिया है, उन्होंने बताया कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।
मोहिना डे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर पोस्ट किया। देखते-देखते वह वायरल हो गया। मोहिना डे ने अपने और एआर रहमान के अफेयर की खबरों के बीच लिखा, “मुझे काफी संख्या में इंटरव्यू के लिए रिक्वेस्ट आ रही है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है, लेकिन मैं इस बकवास में कोई दिलचस्पी नहीं रखती। मैंने सभी रिक्वेस्ट को सम्मान के साथ मना कर दिया है। मैं अपनी एनर्जी अफवाहों पर खर्च करना नहीं चाहती। कृपया मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें।” अब इसके बाद फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मोहिनी डे जी आपको शायद सफाई देनी चाहिए थी।” दूसरे ने लिखा, “अगर आपको भी अपने पति से तलाक लेना था तो आपने वही दिन क्यों चुना जब एआर रहमान ने तलाक अनाउंस किया।”
बता दें, मोहिना डे और एआर रहमान की उम्र में एक बड़ा फासला है। जहां, मोहिनी डे केवल 28 साल की हैं, वहीं एआर रहमान 57 साल के हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक के अनाउंसमेंट के बाद अफेयर की चर्चा काफी तेज है। दोनों के अफेयर की खबरों पर मोहिनी डे का रिएक्शन आ गया है, लेकिन एआर रहमान ने इन सभी अफवाहों पर चुप्पी बनाई हुई है। बता दें, एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो अपनी शादी के 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं। इस खबर के बाद सिंगर के फैन काफी हैरान हैं।
Published on:
23 Nov 2024 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
