
Single mothers
हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर डे मनाया जाता है। इस साल 12 मई को यह दिवस मनाया जाएगा। मां से अधिक प्यार बच्चों से कोई नहीं कर सकता है। मां के प्यार का अहसास अलग ही होता है जिसे आप शब्दों में कभी बयां नहीं कर सकते हैं। अकसर देखा जाता है जब बच्चे को जरा सी भी चोट लग जाती है तो मां बैचेन हो उठती है। मां शब्द जुबान पर आते ही एक अलग सुख का अनुभव होता है। इस खास मौके पर आपको बॉलीवुड की सिंगल मदर के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने अकेले दम पर अपने बच्चों परवरिस कर रही है।
सुष्मिता सेन
पूर्व मिस इंडिया और ब्रम्हांड सुंदरी रह चुकीं सुष्मिता सेन भले ही शादी नहीं की हैं, लेकिन वे दो बेटियों की अकेली मां हैं। एक्ट्रेस अपने असल जीवन का यह रोल बखूबी निभा रही है। सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों को गोद लिया है, ओर उनके लिए ये दोनों बेटियां उनकी प्राथमिकता हैं।
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड में अपने अभियन से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए। अलगाव के बाद से ही करिश्मा अपने दो बच्चों, जिनमें एक बेटी और बेटा है, कि अकेली जिम्मेदार पालक हैं, और वे इसे अच्छे से निभा रही हैं।
रवीना टंडन
90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी करने से पहले 2 बेटियों को गोद लिया था। शादी के बाद एक्ट्रेस के दो बच्चे हुए। इस तरह से रवीना आज 4 बच्चों की मां हैं, और चारों को अच्छी परवरिश कर रही हैं।
एकता कपूर
टेलीविजन की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर भी बिना शादी के सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। 43 वर्षीय एकता भी अकेली अपने बेटे की देखभाल कर रही है। एकता ने अपने बेटे का नाम अपने पिता जितेंद्र के असली नाम पर 'रवि कपूर' रखा है।
कोंकणा सेन
बांग्ला फिल्मों की मशहूर डायरेक्टर और एक्ट्रेस अपर्णा सेन की बेटी कोंकणा सेन शर्मा की गिनती भी बॉलीवुड में एक सिंगल मदर के रूप में काफी चर्चाओं में रहीं। उन्होंने न केवल अपनी गर्भावस्था को खुशी से जिया, बल्कि रणवीर शौरी से अलगाव के बाद काम से ब्रेक लेकर बच्चे की परवरिश को प्रभमिकता दी।
अमृता सिंह
सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह के दो बच्चे हैं, और सैफ से अलग होने के बाद उन्होंने दोनों बच्चों की परवरिश की। इसके लिए उन्होंने फिल्मों में काम से भी ब्रेक ले लिया।
Published on:
08 May 2019 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
