
Athiya shetty
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथियार शेट्टी ने फिल्म 'हीरो' से डेब्यू किया था। उन्हें इंडस्ट्री में डेब्यू किए हुए 4 साल हो गए हैं लेकिन उनका कॅरियर उस रफ्तार से आगे नहीं बढ़ पाया जैसा दूसरे स्टार किड्स जैसे सारा अली, जाह्नवी आदि का बढ़ रहा है। ऐसे में पिता को चिंता होना तो लाजमी है। अब सुनील शेट्टी अपनी बेटी की फिल्म में हस्तक्षेप करने लगे हैं। बता दें कि अथिया की अगली फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' को लेकर एक विवाद सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार सुनील इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में बार-बार दखलअंदाजी कर रहे थे। ऐसे में तंग आकर फिल्म निर्माता ने उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रोड्यूसर ने सुनील के अपने दफ्तर में घुसने और फिल्म की एडिटिंग में किसी भी तरह की दखलंदाजी पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि सुनील चाहते हैं कि उनकी बेटी की बतौर लीड एक्टर रिलीज हो रही अगली फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' सही तरीके से बने और अथिया के रोल पर एडिटिंग के दौरान कैंची न चल सके। इसी वजह से वह इस फिल्म में दखलअंदाजी कर रहे हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। राजेश भाटिया इस फिल्म के निर्माता हैं।
'हीरो' के बाद अथिया ने 'मुबारकां' जैसी फिल्म की। इसके बाद वह 'नवाबजादे' के एक गाने में नजर आईं। माना जा रहा है कि इससे उनके कॅरियर को काफी नुकसान हुआ। ऐसे में अब सुनील शेट्टी नहीं चाहते कि उनकी बेटी को अब आगे कॅरियर में कोई परेशानी हो।
Published on:
28 Mar 2019 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
