
Mouni Roy
बॉलीवुड अभिनेत्री Mouni Roy एयरलाइन्स कंपनी Jet Airways पर काफी नाराज हैं। फिल्म 'Gold' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इस अभिनेत्री ने कहा कि जेट एयरवेज के साथ अपनी ताजा यात्रा के बुरे अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर जमकर फटकार लगाई है और फ्लाइट अटेंडेंट के बुरे बर्ताव को लेकर शिकायत की है।
मौनी ने गुस्सा जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'एमिरेट्स की फ्लाइट में कई सारी सीट्स खाली थी लेकिन इसके बावजूद उसने मुझे मिडिल सीट जारी कर दी। आपके एक वफादार यात्री की एक सलाह। ऐसे लोगों को काम पर न रखें जो अपना गुस्सा पैसेंजर्स पर निकाले जिसका उनसे कोई लेना-देना भी नहीं होता।'
मौनी रॉय की आने वाली फिल्म की बात करे तो 'रोमियो अकबर वाल्टर' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 12 अप्रेल को रिलीज होगी। इसके अलावा वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगी और इसमें उनका निगेटिव रोल होगा।
Published on:
21 Mar 2019 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
