5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर से कैसे बनी ‘मिसेज वर्ल्ड’ सरगम कौशल, 21 साल बाद देश में लौटा ताज

Sargam Koushal : 21 सालों बाद 'मिसेज वर्ल्ड' का खिताब भारत को मिला है। 'मिसेज वर्ल्ड' बनने से पहले 32 साल की सरगम कौशल एक टीचर थी। जानिए टीचर से 'मिसेज वर्ल्ड' तक का सरगम कौशल का इंट्रस्टिंग सफर...

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 19, 2022

sargum_koushal.jpg

Sargam Koushal Mrs World 2022

Sargam Koushal Mrs World 2022 : 21 साल बाद भारत ने ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ताज अपने नाम कर लिया है। भारत की सुंदरी सरगम कौशल ने ये खिताब अपने नाम करके देश का नाम रौशन किया है। लास वेगास में आयोजित ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ पीजेंट में 63 देशों से आईं खूबसूरत हसीनाओं में सें सरगम कौशल ने ये खिताब जीतकर अपने नाम किया। उनकी इस जीत से भारत का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है। जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं सरगम कौशल। उन्होंने इंगलिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। सरगम कौशल ने बतौर टीचर विशाखापट्टनम के एक स्कूल में काम भी किया है। जब सरगम को मॉडलिंग के ऑफर आने लगे तो उन्होंने टीचर के प्रोफेशन को छोड़कर मॉडलिंग को अपना लिया। इसके बाद सरगम ने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य मनोहर शर्मा (Sargam Koushal Husband) से शादी कर ली। लंबे इंतजार के बाद भारत ने ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब जीता है। 21 साल पहले 2001 में डॉ अदिति गोवित्रीकर (Dr Aditi Govitrikar) ने यह ताज अपने नाम किया था। इस साल अदिति गोवित्रीकर ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ की जज के बनी।


‘मिसेज वर्ल्ड’ की एक झलक

(Mrs World 2022 Sargam Koushal) ‘मिसेज वर्ल्ड’ बनकर सरगम कौशल बेहद खुश है। ‘मिसेज वर्ल्ड’ बनने के इस सफक की एक झलक सरगम ने अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर की है। वीडियो में जब ‘मिसेज वर्ल्ड’ का नाम अनाउंस होता है, तो अपना नाम सुनकर सरगम खुशी की वजह से रोने लगता हैं। खिताब लेते वक्त उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। इस इमोशनल मोमेंट की झलक शेयर की और लिखा 'लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद हमारे पास ताज वापस आया है!'
यह भी पढ़ें : फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान दीपिका पादुकोण का क्लासी लुक देख ठहर जाएंगी आपकी निगाहें

सरगम का लुक

इस दौरान sargam koushal ने शिमरी पिंक कलर का लॉन्ग गाउन पहन रखा था। इसमें उनका लुक किसी बॉर्बी डॉल जैसा दिखा। खुली जुल्फें और ग्लॉसी मेकअप में उनका लुक चमचमाता दिखा।
यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान से लेकर इन सेलेब्स ने बढ़ाई फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शान


यह भी पढ़ें : सपना चौधरी के डांस ने मचाया बवाल

पिंक कलर के बैकलेस गाउन में (sargam koushal) सरगम कौशल का लुक देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा। टीचर से मॉडलिंग की ओर कदम रखने वाली Sargam Kaushal ने ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम करके यह साबित कर दिया की अगर ठान लिया जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
यह भी पढ़ें : 'भगवा' विवाद भूल जाएंगे जब जानेंगे दीपिका पादुकोण की बिकिनी की कीमत

यह भी पढ़ें : फीफा वर्ल्ड कप के दौरान रणवीर सिंह की बाहों में जकड़ी दिखीं दीपिका पादुकोण