24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्ट का बटन खुला छोड़ने पर ट्रोल हुईं मृणाल ठाकुर, साथ ही हुईं OOPS मूमेंट का शिकार

मृणाल ठाकुर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, 2018 में 'लव सोनिया' के साथ हिंदी फिल्म की शुरुआत करने के बाद, मृणाल ठाकुर ने दमदार भूमिकाओं को चुनकर बॉलीवुड में अपने लिए एक मजबूत जगह बनाई है। बता दें कि 2021 में, मृणाल पहले ही साल की दो सबसे चर्चित फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं, 'तूफान' जिसमें उन्हें फरहान अख्तर और 'धमाका', जहां उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की थी। मगर अब नई फिल्म रिलीज होने के पहले ही वह ट्रोल हो गई...

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 25, 2021

शर्ट का बटन खुला छोड़ने पर ट्रोल हुईं मृणाल ठाकुर, साथ ही हुईं OOPS मूमेंट का शिकार

शर्ट का बटन खुला छोड़ने पर ट्रोल हुईं मृणाल ठाकुर, साथ ही हुईं OOPS मूमेंट का शिकार

फिलहाल ही में एक पपपाजी ने उनकी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जैसे ही उनकी तस्वीरें पोस्ट की गईं, कुछ नेटिज़न्स उनके लुक और स्टाइल से काफी अपसेट दिखे। आपको बता दें, मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर के साथ शाहिद कपूर भी नजर आएंगे। ये फिल्म पिछले कई सालों से कोरोना की वजह से लटकी हुई है। फिल्म पर्दे पर आने के लिए कब से तैयार है और इसी के प्रमोशन में मृणाल ठाकुर लगी हुई हैं। हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो ना केवल ट्रोल हो रही हैं, बल्कि उन्हें OOPS मूमेंट का शिकार भी होना पड़ा।


प्रमोशन के दौरान मृणाल लाल रंग की शर्ट के साथ ब्लैक लेदर पैंट पहने नजर आईं। अपने लुक को और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने शर्ट के बटनस् नहीं लगाए। लेकिन ये फैशन सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया। जिसे लेकर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनमें से एक ने लिखा, 'अरे शर्ट का बटन बंद कर लो दीदी', जबकि दूसरे ने कहा, 'बटन लगाने में क्या जा रहा है।' हालांकि मृणाल की तारीफ करने वाले लोगों की भी कमी नहीं थी। लेकिन ये कमेंट बता रहे हैं कि लोगों को मृणाल का ये फैशन रास नहीं आया।

यह भी पढ़े -इन बॉलीवुड कपल्स ने अपनी शादी से की करोड़ों की कमाई


इसी दौरान जब इस लुक में वो मीडिया के सामने आई तो उन्हें अपनी ड्रेस की वजह से Oops मूमेंट का भी शिकार होना पड़ा। हुआ यूं कि, जैसे ही वो मीडिया के सामने आई तभी तेज हवा ने उनकी शर्ट ऐसे उड़ाई कि उनकी मिडरिफ दिखने लगीं और साथ ही उनके ब्रालेट भी नजर आने लगा। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक्ट्रसे ने लेदर की टाइट पैंट के साथ, ***** और लाल रंग की शर्ट पहने हुई हैं और शर्ट के सिर्फ दो बटन बंद है और बाकी खुले हुए है। जिसमें एक्ट्रेस की काले रंग की ब्रालेट साफ दिखाई पड़ रही है।

आपको बता दें कि मृणाल की अगली फिल्म 'जर्सी' साल के आखिरी दिन यानी की 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी। यह फिल्म एक स्पोर्टस ड्रामा है जिसमें शाहिद कपूर को एक पूर्व क्रिकेटर और एक असहाय पिता के रूप में दिखाया गया है, जो अपने बेटे की क्रिकेट जर्सी को पाने की इच्छा को पूरा करना चाहता है। मृणाल ठाकुर फिल्म में शाहिद की पत्नी के रूप में नजर आने वाली हैं। दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री पहले ही ट्रेलर से दर्शकों का ध्यान खींच अपनी ओर आकर्षित कर चुकी है

यह भी पढ़े - Bigg Boss 15: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने किया खुलासा, कहा - "मुझे सलमान खान से डर लगता है"