scriptBigg Boss OTT winner Divya Aggarwal said I am scared of Salman Khan | Bigg Boss 15: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने किया खुलासा, कहा - "मुझे सलमान खान से डर लगता है" | Patrika News

Bigg Boss 15: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने किया खुलासा, कहा - "मुझे सलमान खान से डर लगता है"

Published: Dec 25, 2021 11:55:29 am

Submitted by:

Archana Keshri

दिव्या अग्रवाल टेलीविजन की मशहूर ऐक्ट्रेस हैं। उन्हें कई टीवी शो में देखा जा चुका हैं और वह इनडस्ट्री की प्रसिद्ध स्टार बन गई हैं। ऐक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह डांसर और मॉडल भी हैं।

Bigg Boss 15: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने किया खुलासा, कहा - "मुझे सलमान खान से डर लगता है"
Bigg Boss 15: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने किया खुलासा, कहा - "मुझे सलमान खान से डर लगता है"
बिग बॉस शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 8 सितंबर 2021 को दिव्या अग्रवाल ने ट्रॉफी भी जीती है। इस ट्रॉफी को जितने का सपना हर कंटेस्टेंट का होता है । और बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म का फाइनल खत्म होने पर दिव्या अग्रवाल को इस शो का विजेता घोषित करा गया। ट्रॉफी जीतने के साथ इनको 25 लाख रुपए का इनाम भी मिला।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.