15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NETFLIX पर दिखेगी ‘बाहुबली : बिफोर द बिगनिंग’ पर बनी वेबसीरीज, मृणाल ठाकुर बनेगी शिवगामी

अब नेटफ्लिक्स पर 'बाहुबली' वेबसीरीज के रूप में दिखाई जाएगी। इस शुक्रवार को ‘बाहुबली : बिफोर द बिगनिंग' के कलाकारों के नाम की घोषणा की गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 09, 2018

mrunal thakur play shivgami in bahubali webseries on netflix

mrunal thakur play shivgami in bahubali webseries on netflix

देशभर में रिकॅार्ड कायम कर चुकी फिल्म 'बाहुबली' का जल्द ही प्रीक्वल बनने जा रहा है। यानि अब नेटफ्लिक्स पर 'बाहुबली' वेबसीरीज के रूप में दिखाई जाएगी। इस शुक्रवार को ‘बाहुबली : बिफोर द बिगनिंग' के कलाकारों के नाम की घोषणा की गई है।

इस वेब सीरीज में शिवगामी की भूमिका में ‘लव सोनिया' की अभिनेत्री मृणाल ठाकुर दिखाई देंगी जबकि राहुल बोस स्कंददास की भूमिका निभाएंगे। ‘बाहुबली' की दोनों फिल्मों में राम्या कृष्णा ने शिवगामी की भूमिका निभाई थी।

यह पूरी सीरीज आनंद नीलकांतन की किताब पर आधारित होगी। इसमें अतुल कुलकर्णी, वकार शेख, जमील खान, सिद्धार्थ अरोड़ा और अनूप सोनी भी नजर आएंगे। इस सीरीज में रानी शिवगामी और उनके साम्राज्य के नाटकीय उत्कर्ष को दिखाया जाएगा।

गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स ने ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग' की घोषणा अगस्त में की थी और इसके दो सेशन के प्रसारण को अनुमति दे दी है। सीरीज के पहले सेशन में नौ एपिसोड होंगे और इसमें शिवगामी के विद्रोही और बदला लेने वाली लड़की से बुद्धिमान और अद्वितीय रानी बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।