27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शक्तिमान’ Mukesh Khanna ने Salman, Shah Rukh और Aamir Khan को दी ये सीधी ‘WARNING’!

एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। एक्टर बेबाकी से अपनी बात को रखते हैं। ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर लोगों के रिएक्शन पर बात करते हुए कहा कि कहने के लिए 'हिंदू अचानक जाग गए हैं..'।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 17, 2022

पितामह Mukesh Khanna ने सरेआम कह दी ऐसी बात

पितामह Mukesh Khanna ने सरेआम कह दी ऐसी बात

'शक्तिमान' से लेकर महाभारत के 'भीष्म पितामह' जैसे दमदार किरदार के लिए पहचाने जाने वाले बेहतरीन एक्टर में से एक मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कई फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन आज भी लोग उनको इन्हीं किरदारों के लिए जाने और पसंद किए जाते हैं। साथ ही वो अपने बेबाक अंदाज और बयानों के लिए भी अब सुर्खियों में रहने लगे हैं। मुकेश खन्ना ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होने पर अपनी बात रखी थी। इसी दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के तीनों खान को लेकर एक बड़ी कही है।

मुकेश खन्ना का ये इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये बताते नजर आ रहे हैं कि 'इमेज शिशे की तरह होती है जो एक बार बन गई तो सालों-साल टीकी रहती हैं और अगर टूट गई तो फिर कभी जुड़ नहीं सकती'। मुकेश खन्ना ने इसका उदहारण देते हुए कहा कि 'मैं आज भी पिछले 40 सालों से भीष्म पितामह और शक्तिमान की इमेज लेकर जी रहा हूं'।

एक्टर ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि 'आज जब बच्चे मुझ से कहीं मिलते हैं तो उड़कर दिखाने के लिए कहते हैं'। एक्टर ने आगे कहा कि 'अगर एक बार आपका ये इमेज टूटा ना, तो बहुत मुश्किल से वापस आएगा। फिर चाहे आप पठान बनाओ। मुगले आज़म बनाओ या चाहे महाभारत बनाओ। वो आपका कर्म आपको छोड़ेगा नहीं। लोगों के सेंटिमेंट को छोड़ोगे तो भुगतना तो पड़ेगा'।

यह भी पढ़ें: अपार सफलता के बाद भी अपने दौर की 'अंडररेटेड एक्ट्रेस' थीं Rakhee Gulzar, इस एक खामी की वजह से हमेशा रहीं पीछे


मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू में आगे कहा कि 'आमिर ने इंडस्ट्री की दर्जनों फिल्मों में काम किया है। एक दिन अचानक उनकी पत्नी को देश में रहने से डर लगने लगता है। उनका लगता है कि ये देश रहने के लायक नहीं है'। एक्टर आमिर के बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं कि 'ये वही आदमी है जो 'सत्यमेव जयते' जैसे शो में बड़ी-बड़ी बातें किया करता था। शो में बड़े-बड़े लोगों को बुला कर उनके सेंटिमेंट्स की बातें किया करता था। इस इंसान ने इसी देश में रह कर इतना कमाया और आज वो आदमी कहता है कि उसकी पत्नी को यहां रहने में डर लगता है। अरे भई ये बेडरूम की बात है। अपने बेडरूम तक रखिए न'।


साथ ही मुकेश खन्ना ने फिल्म बनाने वाले डायरेक्ट्स और प्रोड्यूसर्स पर भी तंज कसते हुए कहा कि 'फिल्म बनाने वाले ये सो कॉल्ड डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स ओवर कॉन्फिडेंट हो चुके हैं। ये अब केवल एक ही धर्म को खास तौर पर टारगेट बना रहे हैं। इनको लगता है कि इसको पंच मारो। थोड़ा सा हल्ला होगा, लेकिन फिर हमारी फिल्म चल जाएगी। इसीलिए इस सोच को रोकना बहुत जरूरी है'।

एक्टर ने आगे कहा कि 'अगर आप फिल्म बना रहे हैं तो इसलिए आप केवल एक धर्म विशेष को ही टारगेट नहीं कर सकते हैं'। एक्टर ने कहा कि 'अगर आपके पास अपना ओरिजनल कंटेंट नहीं है तो फिल्म न बनाए, लेकिन किसी फिल्म का कॉपी न बनाए। साउथ इंडस्ट्री अपनी कहानियां लिखती और बनाती हैं और हम उन्हीं का रीमेक बना देते हैं, तो क्या फायदा हुआ काम करने का'।

यह भी पढ़ें:Karanvir Bohra समेत इन 6 लोगों पर लगा 1.99 करोड़ रुपये ठगने का आरोप, केस हुआ दर्ज