
मुमताज ने इस वजह से शम्मी कपूर से शादी करने से किया था मना
Mumtaz And Shammi Kapoor Marriage: 1960 के दशक में मुमताज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक न्यू कमर एक्ट्रेस थीं। उस समय उन्होंने पहली बार शम्मी कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मचारी के हिट गाने "आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे" में काम किया था। एक दूसरे से मिलते ही दोनों में प्यार हो गया था और शम्मी कपूर मुमताज के लिए इतने पागल हुए कि एक्ट्रेस को शादी का प्रपोजल दे दिया, लेकिन मुमताज को उनसे प्यार होने के बावजूद उनके प्रपोजल को ठुकराना पड़ा था। वह उनकी पत्नी तो बनना चाहती थीं लेकिन एक नियम की वजह से उन्होंने शम्मी कपूर को हमेशा के लिए छोड़ दिया।
फेमस एक्ट्रेस रहीं मुमताज ने हाल ही में रेडियो नशा ऑफिशियल से बातचीत की। इस दौरान मुमताज ने बताया, “शम्मी कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर ने घर की महिलाओं और खासकर बहुओं के लिए सख्त नियम बनाए हुए थे। पृथ्वीराज कपूर का कहना था कि अगर मुझे शम्मी कपूर से शादी करनी है तो मुझे अपने सपनों को अपनी एक्टिंग को छोड़ना होगा। क्योंकि पापाजी (पृथ्वीराज कपूर) नहीं चाहते थे कि उनके घर की बहू काम करे। इसलिए शम्मी जी ने मुझसे कहा कि पापा जी नहीं चाहते कि तुम काम करो, तुम्हें अपना काम छोड़ना होगा।
मुमताज ने आगे बताया, “मैं बहुत महत्वाकांक्षी थी। मैंने कहा मुझे काम करना है। उन्होंने कहा कि पापाजी मना कर रहे हैं और इसी दौरान राज कपूर मेरा नाम जोकर के लिए कास्टिंग कर रहे थे और मैं इस फिल्म में आने से चूक गई क्योंकि मेरी और शम्मी जी के रिश्ते की बात चल रही थी। उस दौरान मेरा नाम जोकर में एक विदेशी महिला को कास्ट करना था। तब राज कपूर जी ने मेरी तस्वीरें देखी जिसमें मैं बहुत खूबसूरत दिख रही थी मैं उससे बहुत छोटी थी, इसलिए उन्होंने शम्मी जी से पूछा, 'शम्मी तू शादी कर रहा है क्या?' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता, यह निर्भर करता है'। जाहिर है, उन्हें खुद नहीं पता था, इसलिए राज जी ने मुझे कहा मैं तुम्हें नहीं ले सकता क्योंकि घर में यह नियम है कि घर की बहू काम नहीं कर सकती।”
मुमताज ने आगे बताया, "मैं अपने करियर को लेकर बहुत गंभीर थीं, इसलिए मैंने अपने काम को तवज्जो दी और अपने प्यार यानी शम्मी जी को छोड़ दिया। लेकिन कपूर परिवार ने यह नियम बनाकर सही किया। मैं उन्हें दोष नहीं देती। वे सही हैं और यह उनका नियम था, लेकिन अब युवा पीढ़ी ने काम करना शुरू कर दिया है।
मुमताज के मना करने के बाद शम्मी कपूर ने गीता बाली से शादी की थी और उन्हें काम छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। मुमताज ने कहा मैं इस बात का सम्मान करती हूं कि पापाजी का यह नियम था। इस वजह से शम्मी जी ने ऐसा किया होगा। लेकिन 1965 में गीता बाली की मौत हो गई। इसके बाद शम्मी जी 1969 में नीला देवी से शादी की। और मैंने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की।"
Updated on:
29 May 2025 01:27 pm
Published on:
29 May 2025 01:25 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
