
साथ काम करने को लेकर Kangana Ranaut के बारे में ये क्या बोल गए 'लॉकअप' विनर Munawar Faruqui
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी टीवी शो 'लॉकअप' (Lock Upp Show) को खत्म हुए हफ्ता भर हो चुका है, लेकिन शो के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) किसी न किसी वजह से न्यूज में छाए रहते हैं. उनको किसी न किसी न्यूज को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में छाए हुए हैं. इन दिनों उनकी गर्लफ्रेंड नाजिल (Nazil) के साथ उनकी काफी सारी फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनको लेकर यूजर्स उनकी काफी टांग भी खिंच रहे हैं.
इसके अलावा कुछ यूजर्स उनसे शो में बनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड और कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के बारे में पूछ रहे हैं कि 'क्या शो से बाहर आने के बाद उनसे उनका कोई कॉन्ट्रैक्ट हैं या नहीं?'. इस शो के दौरान मुनव्वर ने अपनी अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े और चौंका देने वाले राज खोले थे, जिनको सुनने के बाद उनके फैंस और दर्शकों को उनके दूसरे पहलूओं के बारे में भी पता चला. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सभी के सामने ये राज खोल दिया. ऐसे में अब उन्होंने शो की होस्ट और 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रौनत के बारे में भी खुलकर बातें की है.
मुनव्वर फारूखी ने हाल में एक वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान शो के बारे में और शो की होस्ट कंगना के बारे में काफी सारी बातें की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'आखिर उनका कंगना के साथ काम करके कैसा लगा?'. मुनव्वर ने ये भी बताया कि 'कंगना से सोच न मिलने के बाद भी उन्होंने शो में काम क्यों किया?', जिन्हें सुनने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा. दरअसल जब इंटरव्यू के दौरान मुनव्वर ने पूछा गया कि 'अगर उन्हें मिला तो वो अपने साथ लॉकअप में रह रहे कैदियों के साथ काम करेंगे?'.
इसका जबाव देते हुए मुनव्वर ने कहा कि ‘किसी के साथ मुझे काम करने में परेशानी नहीं है, अगर मुझे काम पसंद आया तो वो कोई भी हो चलेगा और इसका उदाहरण आप लॉकअप के तौर पर देख सकते हैं कि मैंने कंगना के साथ काम किया है. मैंने बेहद प्रोफोशनल होकर अपना गेम खेला और इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपके विचार मिलते हैं या नहीं’.
साथ ही मुनव्वर ने आगे कहा कि ‘हम दोनों ने बेहतरीन काम किया बतौर होस्ट कंगना ने शो को हिट बनाया और कैदी के तौर पर मैंने. हम दोनों का योगदान बेहतरीना रहा. कंगना बहुत ही अच्छी होस्ट हैं और उनसे मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है, उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा’.
Published on:
13 May 2022 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
