21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका को धमकी मिलने पर वरुण धवन ने कही ये बात

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा, 'पुलिस मामले को देख रही है, तो मैं इस बारे में कुछ बोलने से ...

2 min read
Google source verification
varun dhawan

varun dhawan

यह खबर सामने आने के कुछ दिनों बाद कि अभिनेता वरुण धवन की एक प्रशंसक ने उनकी प्रेमिका नताशा दलाल को धमकी दी है, अभिनेता ने कहा कि उनके सेलिब्रिटी स्टेटस की कीमत उनके करीबी व प्रियजनों को नहीं चुकानी चाहिए।

इस आशय की रिपोर्ट है कि एक महिला प्रशंसक वरुण से मिलने के लिए उनके घर के बाहर इंतजार कर रही थी। अभिनेता बहुत व्यस्त थे, ऐसे में वह बाहर नहीं आए और इससे वह बहुत नाराज हो गई और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और कहा, 'मैं नताशा को मार दूंगी।' रिपोर्ट के मुताबिक, जब लड़की ने वहां से जाने से मना कर दिया तो सुरक्षा अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचना दी।

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा, 'पुलिस मामले को देख रही है, तो मैं इस बारे में कुछ बोलने से दूर रहना चाहूंगा। इस बात को परे रखते हुए, मैं आम तौर पर यह कहना चाहूंगा कि यह गलत बात है। मेरे सेलिब्रिटी स्टेटस के चलते मेरे प्रियजनों को इसकी कीमत नहीं चुकानी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'यह गलत है। बात जब प्रशंसकों की आती है तो मैं बहुत मिलनसार हूं। मैं हमेशा उनके लिए समय निकालता हूं। मैं अपने प्रशंसकों को उतना ही प्यार करता हूं जितना वे मुझे करते हैं। लेकिन, किसी बुरी घटना की अपेक्षा नहीं की जाती।'

अभिनता जल्द ही बहुप्रतीक्षित व कई सितारों से सजी फिल्म 'कलंक' में नजर आएंगे। यह 17 अप्रेल को रिलीज हो रही है।