नए 'शक्तिमान' का किरदार निभाएगा ये एक्टर, पुराने शक्तिमान यानी की मुकेश खन्ना के साथ पोज देते आए नजर
Published: Feb 22, 2022 10:11:18 pm
सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने हाल ही में शक्तिमान पर बन रही फिल्म टीजर रिलीज किया था। तब से फैंस इस बात का इंतजार कर रहे थे की आखिर कौन सा एक्टर नए शक्तिमान का किरदार निभाने वाला है।


नए 'शक्तिमान' का किरदार निभाएगा ये एक्टर, पुराने शक्तिमान यानी की मुकेश खन्ना के साथ पोज देते आए नजर
शक्तिमान पर फिल्म बनाने की जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही हैं। शक्तिमान को 90 की दशक का सबसे बड़ा सुपरहीरो माना जाता था, अब वो एक बार फिर से लौट कर आ रहा है। इसका टीजर तो पहले ही सामने आ चुका है, फैंस को अब इंतजार है इसके ट्रेलर का। हालांकि इन सबके बीच फैंस को जिस बारे में जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता है वो ये है कि इस बार लीड कैरेक्टर में कौन नजर आने वाला है। तो अब 'शक्तिमान' के लीड रोल का भी खुलासा हो गया है।