scriptNakuul Mehta to play role of Shaktimaan,photo with Mukesh Khanna viral | नए 'शक्तिमान' का किरदार निभाएगा ये एक्टर, पुराने शक्तिमान यानी की मुकेश खन्ना के साथ पोज देते आए नजर | Patrika News

नए 'शक्तिमान' का किरदार निभाएगा ये एक्टर, पुराने शक्तिमान यानी की मुकेश खन्ना के साथ पोज देते आए नजर

Published: Feb 22, 2022 10:11:18 pm

Submitted by:

Archana Keshri

सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने हाल ही में शक्तिमान पर बन रही फिल्म टीजर रिलीज किया था। तब से फैंस इस बात का इंतजार कर रहे थे की आखिर कौन सा एक्टर नए शक्तिमान का किरदार निभाने वाला है।

नए 'शक्तिमान' का किरदार निभाएगा ये एक्टर, पुराने शक्तिमान यानी की मुकेश खन्ना के साथ पोज देते आए नजर
नए 'शक्तिमान' का किरदार निभाएगा ये एक्टर, पुराने शक्तिमान यानी की मुकेश खन्ना के साथ पोज देते आए नजर
शक्तिमान पर फिल्म बनाने की जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही हैं। शक्तिमान को 90 की दशक का सबसे बड़ा सुपरहीरो माना जाता था, अब वो एक बार फिर से लौट कर आ रहा है। इसका टीजर तो पहले ही सामने आ चुका है, फैंस को अब इंतजार है इसके ट्रेलर का। हालांकि इन सबके बीच फैंस को जिस बारे में जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता है वो ये है कि इस बार लीड कैरेक्टर में कौन नजर आने वाला है। तो अब 'शक्तिमान' के लीड रोल का भी खुलासा हो गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.