श्रीदेवी को शूटिंग के दौरान मशहूर विलेन रंजीत ने मारा था हंटर, मगर अचानक खुद ही रोने लगे, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान
Published: Feb 22, 2022 08:06:35 pm
एक्टर रंजीत ने फिल्मों में अपने अंदाज से बॉलीवुड इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। वो अकसर अपने फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आते थे। अपने इस रोल के कारण उन्हें 'रेप स्पेशलिस्ट' भी कहा जाने लगा। मगर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जब उन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस पर हंटर चलाने वाला सीन किया तब वो अचानक ही रोने लग गए थे।


श्रीदेवी को शूटिंग के दौरान मशहूर विलेन रंजीत ने मारा था हंटर, मगर अचानक खुद ही रोने लगे, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान
अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों-दिमाग में अपनी एक्टिंग से रंजीत ने एक अलग छाप छोड़ी है। फिल्मों में वो ज्यादातर रेपिस्ट और खलनायक की भूमिका निभाते नजर आते थे। लेकिन असल जिंदगी में वो फिल्मों से बिल्कुल ही अलग थे। उनका व्यक्तितव जैसा फिल्मों में दिखाया जाता था उसके बिल्कुल उलट है। वो काफी इमोशनल व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं। उनके एक्टिंग करियर में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को हंटर से पीटा था और फिर फूट-फूटकर रोने लगे थे।