10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामगोपाल वर्मा के ‘संजू’ बनाए जाने पर नम्रता दत्त का पलटवार, कहा- फिर से क्यों तकलीफ देना चाहते हैं?

चर्चा है कि राम गोपाल वर्मा भी अब संजय दत्त की लाइफ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

3 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 21, 2018

sanju movie

sanju movie


जाने माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा, संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बना सकते हैं। राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के जीवन पर रणबीर कपूर को लेकर फिल्म संजू बनाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। चर्चा है कि राम गोपाल वर्मा भी अब संजय दत्त की लाइफ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'संजू: द रियल स्टोरी' है और वर्मा ने उस पर काम भी करना शुरू कर दिया है। यह फिल्म संजय दत्त की लाइफ की सिर्फ दो ही घटनाओं पर आधारित होगी। एके 56 राइफल और 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट।

सैराट' की अभिनेत्री रिंकू दिखती हैं अब ऐसी, फोटो हुई वायरल

बताया जा रहा है कि रामगोपाल वर्मा ने जब 'संजू' देखी तो उन्हें यह काफी पसंद आई, लेकिन उन्हें इस बात से दुख हुआ कि इस फिल्म में संजय दत्त की कानूनी लड़ाई, एके 56 और और मुंबई बम ब्लास्ट वाली घटना को सतही तौर पर दिखाया गया। जबकि दर्शक वह जानकारी चाहते थे, वे चीजें जानना चाहते थे जो संजय दत्त के साथ हुए विवादों के पीछे थीं, लेकिन फिल्म में यही सब नहीं दिखाया गया। रामगोपाल वर्मा की फिल्म में कई डीटेल्स होंगी। मसलन, वे कौन लोग थे, जिन्होंने संजय दत्त की फैमिली को धमकी दी, जिसकी वजह से संजय को एके56 रखने के लिए मजबूर होना पड़ा। कैसे वह उसकी वजह से फंसे और कैसे उस राइफल को डिस्पोज किया गया।

सत्यमेव जयते' फिल्म के 'दिलबर दिलबर...' सॉन्ग और मूवी के ये एक्शन सीन ऐसे हुए थे शूट, वीडियो हुआ वायरल

रामू की इस इच्छा पर संजय दत्त की बहन नम्रता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में नम्रता ने कहा इसके लिए राम गोपाल वर्मा को संजय दत्त की सहमती लेनी होगी। अगर संजय दत्त इसके लिए हां कह देते हैं तो भला किसी को भी क्या दिक्कत होगी। राम गोपाल वर्मा की फिल्में बहुत डार्क होती हैं। क्यों सिर्फ संजय दत्त के जीवन पर ही एक के बाद एक फिल्में बनें। क्यों हम लोगों को वो फिर से गहरे दर्द में ले जाना चाहते हैं।

इरफान खान की फिल्म 'कारवां' का रोमांटिक गाना ‘सांसे’ हुआ रिलीज

रणबीर कपूर की फिल्म संजू के बारे में बात करते हुए नम्रता ने कहा कि जितना संजय ने सहा है हम लोगों ने भी उतना ही सहा है। हम लोग संजय की लाइफ के हर फेज का बराबर हिस्सा रहे हैं। जब वो ड्रग्स के आदी हो गए थे तब हम दोनों बहनों ने उन्हें इससे बाहर निकालने में उनका साथ दिया। मगर इसके अलावा जब वो जेल गए तो उस दौरान हम लोग हेल्पलेस हो गए। इसमें हम उनकी कोई मदद नहीं कर सकते थे।