9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरंगा के दौरान नाना पाटेकर और राज कुमार के बीच रहता था 36 का आंकड़ा, डायरेक्टर को दे रखी थी वार्निंग

फिल्म तिरंगा में नाना पाटेकर को कास्ट किया गया तो इससे राजकुमार खुश नहीं थे। राजकुमार को लेकर नाना खुश नहीं थे।

2 min read
Google source verification
Nana Patekar and Raaj Kumar did not talk to each other during Tirangaa

Nana Patekar and Raaj Kumar

नई दिल्ली: देश भक्ति से सराबोर सुपरहिट फिल्म तिरंगा (Tirangaa) आपने जरूर देखी होगी। इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग और डायलॉग से एक्टर राजकुमार और नाना पाटेकर (Nana Patekar and Raaj Kumar) ने लोगों के दिलों को जीत लिया था। फिल्म में दोनों एक दूसरे के साथ नजर आए थे, दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के दौरान दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे और डायरेक्टर को साथ काम करने को लेकर वार्निग दे रखी थी। आइये जानते हैं पूरी कहानी।

दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे

दरअसल इस फिल्म को मेहुल कुमार ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ा हुआ किस्सा सुनाया था। उनका कहना था कि जब फिल्म में नाना पाटेकर को कास्ट किया गया तो इससे राजकुमार खुश नहीं थे। राजकुमार को लेकर नाना खुश नहीं थे। राजकुमार का मानना था कि नाना पाटेकर के सेट पर आने से अनुशासन भंग होगा।

मेहुल फिल्म के लिए राजकुमार को पहले ही साइन कर चुके थे और उसके बाद नाना पाटेकर को साइन किया था। फिल्म में नाना पाटेकर को लेने से वह हिचक भी रहे थे। ऊपर से उनके दोस्तों का मानना था कि अगर इन दोनों कलाकारों के एक साथ फिल्म में लिया गया तो फिल्म लटक भी सकती है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने लिख दी गलत स्पेलिंग, तो फैन ने टोककर गिनाई गलतियां, बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट

एक दूसरे का नाम सुनकर वार्निद दी थी

जब मेहुल ने नाना पाटेकर को फिल्म में राजकुमार के होने की बात बताई, तो उनका साफ कहना था कि अगर उन्होंने ज्यादा दखल दिया तो मैं सेट छोड़कर चला जाऊंगा। ऐसे में मुझे कोई परवाह नहीं होगी कि तुम्हारी फिल्म बने या लटक जाए। वहीं, जब राजकुमार को फिल्म में नाना पाटेकर के होने की बात बताई गई तो उनकी प्रतिक्रिया एकदम खतरनाक थी। उन्होंने नाना पाटेकर को जाहिल किस्स का इंसान तक कह डाला था।

राजकुमार का कहना था कि नाना पाटेकर के बारे में सुना है कि वह सेट पर गालियां देता है। इस पर मेहुल ने उन्हें समझाया कि ऐसा नहीं है। राजकुमार ने उनसे पलट कर पूछा कि क्या नाना ने उनके बारे में कुछ कहा? इस पर मेहुल ने उनको बताया, बस इतना कहा है कि आप ज्यादा दखल न दें। इस पर राजकुमार ने उनको जवाब दिया कि उनकी फिल्म के बीच में वह क्यों दखल देंगे। इस तरह यह फिल्म बनी और सुपरहिट साबित हुई।

यह भी पढ़ें: जब शाहरुख खान से बच्चे पूछते हैं- हम हिंदू हैं या मुस्लिम, जानिए किंग खान क्या देते हैं जवाब