25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल बड़े Nana Patekar के प्यार में पागल थीं Manisha Koirala, एक्टर की इस हरकत के चलते टूट गया था रिश्ता

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई रिश्ते ऐसे हैं, जिनकी शुरूआत प्यार से हुई, लेकिन किसी तीसरे के आ जाने से वो रिश्ता अधूरा भी रह गया. ऐसा ही रिश्ता नाना पाटेकर (Nana Patekar) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का भी थी. फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे.

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 27, 2022

nana_patekar_manisha_koirala_love_story.jpg

Nana Patekar के प्यार में पागल हुआ करती थीं Manisha Koirala, एक्टर की इस हरकत के चलते टूट गया था रिश्ता

बॉलीवुड की ऐसे कई स्टार्स की कहानी मशहूर है, जिनकी लव लाइफ फिल्मी पर्दे पर शुरू हुई. दोनों शूटिंग के दौरान करीब आए दोस्ती हुई और वो प्यार में बदल गई. ऐसी ही प्यार भरी स्टोरी एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की भी है. बताया जाता है कि उस दौर में दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार किया करते थे. दोनों ने काफी समय कर एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप साझा किया था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गईं और फिर एक दिन दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया.

नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला दोनों साल 1996 में आई फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ में साथ नजर आए थे. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. साथ ही फिल्म में दोनों की जोड़ी भी साथ में पसंद की गई थी. फिल्म में मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर की पत्नी का किरदार निभाया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे. उस समय नाना मनीषा से करीबन 20 साल बड़े थे. साथ ही वो शादीशुदा भी थे, लेकिन अपनी पत्नी से अलग रहा करते थे. अग्निसाक्षी के बाद दोनों ने संजय लीला भंसाली की 'खामोशी' में भी काम किया.

यह भी पढे़ं: चंबल के डकैतों में फंसी Meena Kumari ने डाकू के हाथ पर चाकू से अपना नाम गोदकर बचाई थी क्रू मेंबर्स की जान

इसी दौरान दोनों की प्यार और रिलेशनशिप की खबरें जंगल की आग की तरह चारों ओर फैलने लगी थीं. दोनों ने भी इस बात से इंकार नहीं किया. बताया जाता है कि मनीषा नाना से बेइंतहा मोहब्बत करने लगी थीं, लेकिन दोनों के बीच झगड़े भी होते रहते है, जिसकी वजह थी नाना इस रिश्ते को कोई नाम देने को तैयार नहीं थे. वो रिलेशनशिप में थे, लेकिन मनीषा उनसे शादी करना चाहती थी, लेकिन वो शादी नहीं करना चाहते थे. मनीषा को ये बात काफी खटकती थी.

इस वजह से दोनों के बीच झगड़े भी होते थे, लेकिन दोनों फिर भी काफी समय तक साथ बने रहे. इसके बाद दोनों की बीच ये झगड़ा काफी बढ़ गया, जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह था नाना का एक दूसरी एक्ट्रेस के साथ रिश्ता होने की अफवाह. वो एक्ट्रेस आयशा जुल्‍का (Ayesha Jhulka) थीं. बताया जाता है कि नाना मनीषा के साथ उस वक़्त आयशा को भी डेट कर रहे थे, लेकिन फिर एक दिन मनीषा को इस अफवाह में हकीकत नजर आ गई. मनीषा को भी कुछ ऐसा ही लगने लगा था.

हालांकि नाना और आयशा दोनों ने ही कभी इस बात को नहीं माना की दोनों के बीच किसी तरह का कोई रिश्ता है. खबरों की माने तो एक दिन मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर और आयशा जुल्‍का को साथ देख लिया. यही वजह है कि उसके बाद नाना और मनीषा का रिश्ता टूट गया. इस घटना के बाद दोनों अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए. हालांकि नाना पाटेकर को इस रिश्ते के टूटने का दर्द हमेशा रहा. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा भी था कि 'उन्हें आज भी मनीषा की याद आती है'.

यह भी पढे़ं:'Veerana' की 'चुड़ैल जैस्मिन' याद है आपको, जिसकी ख़ूबसूरती के आगे हीरोइंस भी भरा करती थी पानी आज दिखती हैं ऐसी