
19 साल की उम्र में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को Naseeruddin Shah बनाया था अपना हमसफर
बॉलीवुड के बेहतरीन और दिग्गज एक्टर के तौर पर अपनी दमदार पहचान बनाने वाले नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर ही अपनी फिल्मों को लेकर कम, लेकिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. आज नसीरुद्दीन शाह अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह शुरूआत का झुकाव हमेशा से ही अभिनय की ओर रहा है, जिसके लिए इंडस्ट्री में आने से पहले वो थियेटर में अपने लाजवाब अभिनया का हुनर दिखा चुके हैं. उनका जन्म आज ही दिन साल 1950 में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में हुआ था. नसीरुद्दीन ने इंडस्ट्री में आने से पहले काफी संघर्ष किया है.
नसीरुद्दीन शाह की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही नहीं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी निजी जिंदगी से कुछ बड़े राजों के बारे में बताएंगे, जिनको जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. ये तो आप सभी जानते हैं कि नसीरुद्दीन शाह ने साल 1982 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक (Ratna Pathak) से शादी कर ली थी और शादी से पहले दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और दोनों साथ में लिव-इन में रहा करते थे. दोनों की मुलाकात साल 1975 में हुई थी, लेकिन तक एक्टर पहले से शादीशुदा थे.
यह भी पढ़ें: 'ये मुबारक क्या होता है, बकरीद की बधाई दे रहे हो?', Akshay Kumar ने दी एंकर Sudhir Chaudhary को नए शो की बधाई तो लोग करने लगे खिंचाई
जी हां, नसीरुद्दीन शाह के नाम पर भी कई लव स्टोरिज दर्ज हैं, जो जमाने से छूपे रहे हैं. खबरों का माने तो नसीरुद्दीन शाह ने पहली शादी 19 सा की उम्र में की थी और वो भी एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस मनारा परवीन से, जिनकी उम्र उस वक्त 34 साल की थीं. परवीन उस वक्त उनके साथ अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में ही पढ़ा करती थीं. शादी के 10 महीने के अंदर में उनकी एक बेटी हीबा का जन्म हुआ, लेकिन उनकी शादी ज्यादा चल नहीं पाई. मनारा परवीन अपनी बेटी हीबा को लेकर भारत छोड़कर चलीं गयीं. इसके बाद उनकी जिंदगी में रत्ना की एंट्री हुई. दोनों को मिलते ही प्यार हो गया.
दोनों शादी के बंधन में बंधना चाहते थे, जिसके लिए रत्ना और नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पत्नी मनारा परवीन को तलाक दिया, जिसके बाद उन्होंने रत्ना से शादी कर ली. नसीर और रत्ना के दो बेटे इमाद और विवान हैं. वहीं नसीर और मनारा की बेटी हीबा भी उनके साथ ही रहती है. नसीरुद्दीन शाह ने एक बार अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर था, बात बात पर शिक्षकों से थप्पड़ खाता था. उस वक्त मैंने सोचा कि फिल्मों में करियर बनाना चाहिए. पढ़ाई से बचने का ये एकमात्र रास्ता है'. बता दें कि उस समया वो केवल 11-12 साल के थे, जब उन्होने अपने पिता से कहा था 'मुझे एक्टिंग में ही करियर बनाना है'.
यह भी पढ़ें:'जब भद्दे गाने-फिल्में बनाया करते तब याद नहीं आई थी?', भोजपुरी फिल्मों को मान्यता दिलवाना चाहते हैं Nirahua; लोग कर रहे खिंचाई
Updated on:
21 Jul 2022 01:23 pm
Published on:
20 Jul 2022 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
