Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नताशा बनेंगी Elvish Yadav की दुल्हन? हार्दिक से तलाक के 90 दिन बाद खबर आई सामने

Natasa Elvish Yadav Marriage: नताशा ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। खबर है कि वह जल्द दूसरी शादी करने जा रही हैं।

2 min read
Google source verification
Natasa second marriage with elvish yadav

Natasa second marriage with elvish yadav

Natasa Hardik Pandya Divorce: तलाक को महज 90 दिन ही गुजरे हैं और नताशा ने अपने प्यार यानी हार्दिक पांड्या को भूलने का बड़ा फैसला कर लिया है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि नताशा और एल्विश यादव का वीडियो हार्दिक पांड्या के बर्थडे पर आना एक बड़ी साजिश थी। हार्दिक और नताशा एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। 4 साल पहले दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम खाई थी। अचानक दोनों ने फैसला लिया और 18 जुलाई को अपना तलाक अनाउंस कर दिया। फैंस को समझ नहीं आया कि इतना प्यारा कपल आखिर अलग क्यों हुआ? फिर नताशा ने कई बार अपनी पोस्ट में जाहिर किया कि जैसे हार्दिक ने उन्हें धोखा दिया हो। फैंस समझ गए कि हार्दिक ने नताशा का दिल तोड़ा इसलिए नताशा ने उनसे अपनी शादी तोड़ दी। अब नताशा की जिंदगी में एक बार फिर बहार आने वाली है। कहा जा रहा है कि नताशा जल्द यूट्यूबर संग सात फेरे लेने वाली हैं।

नताशा और एल्विश यादव करने वाले हैं शादी? (Natasa Hardik Pandya Divorce)

नताशा और हार्दिक के प्यार से तलाक तक की कहानी से हर कोई रूबरू है। नताशा से तलाक के बाद कई बार हार्दिक का नाम अलग-अलग एक्ट्रेस और मॉडल से जुड़ा। हाल ही में ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को लेकर खबर थी कि हार्दिक उन्हें डेट कर रहे हैं। दोनों ने एक साथ एक ही स्वीमिंग पूल की तस्वीरें जो शेयर की थी। अब नताशा ने भी अपनी लाइफ को अपने तरीके से जीने का फैसला किया है। उन्होंने 11 अक्टूबर जिस दिन हार्दिक पांड्या का जन्मदिन होता है उसी दिन अपना एक वीडियो शेयर किया। इसमें उनके साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर एल्विश यादव बीच किनारे चलते नजर आ रहे हैं। इसके बाद फिर अगले दिन नताशा और एल्विश को साथ स्पॉट किया गया। दोनों साथ ही गाड़ी से उतरे और चले गए। अब कहा जा रहा है कि दोनों शादी करने वाले हैं। ऐसे में ये केवल अफवाह है या इसमें कोई हकीकत है इसके बारे में कोई नहीं जानता। अभी कतक न तो नताशा और न ही एल्विश की तरफ से कोई अनाउंसमेंट किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ये बोल्ड सीन देने से डरी थीं मल्लिका शेरावत, बोलीं- उन्होंने कहा तुम्हारी कमर पर…

फैंस बोले- एल्विश यादव बनेंगे नताशा के बेटे के पापा

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “नताशा वाकई तुम एल्विश से शादी करने वाली हो?” दूसरे ने लिखा, “ये अफवाह नहीं हकीकत है क्योंकि आग भी वहीं लगती है जहां से धुंआ उठता है।” तीसरे ने लिखा, “एल्विश यादव शादी करेंगे तो अपने फैंस को भी तो बनाएंगे ना।” चौथे ने लिखा, "नताशा तुमने सही फैसला किया। एक बच्चे को अपने माता-पिता साथ में चाहिए होते हैं यूं अलग-अलग नहीं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सही है एल्विश अगस्त्य का पापा बन जाएंगे।”