
Radhika Apte
बॉलीवुड संजिदा अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे ने अपनी आगामी फिल्म 'रात अकेली है' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी नवाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा, 'रात अकेली है खत्म हुई, प्रतिभाशाली हनी त्रेहन के निर्देशन डेब्यू में काम करने का बहुत ही खूबसूरत अनुभव रहा है। शानदार टीम और अद्भुत प्रक्रिया।'
नवाज ने बीते तीन महीनों के अंदर 'ठाकरे' और 'फोटोग्राफ' जैसी दो फिल्में दी हैं। 'रात अकेली है' में नवाज, अभिनेत्री राधिका आप्टे के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। ये दोनों की साथ में तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों ने श्रीराम राघवन की थ्रिलर 'बदलापुर' और केतन मेहता की फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' में साथ काम किया है।
'रात अकेली है' का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है जिन्होंने इससे पहले '7 खून माफ', 'ओमकारा' और 'मकबूल' जैसी फिल्मो के लिए मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज की मदद की थी। फिल्म एक प्रेम-कहानी होगी जिसमे नवाज के साथ उनकी सह-कलाकार श्वेता त्रिपाठी, इला अर्जुन, तिग्मांशु धूलिया और स्वानंद किरकिरे भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।
Published on:
29 Apr 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
