'जुग जुग जियो' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रो पड़ीं नीतू कपूर, कहा- बेटे रणबीर ने अब तक नहीं देखी फिल्म
नई दिल्लीPublished: May 23, 2022 04:41:38 pm
फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया यूजर्स उसे पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए नीतू कपूर करीब नौ साल बाद फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं। लंबे समय के बाद दर्शकों को उनक एक्टिंग देखने को मिलेगी।


neetu kapoor gets emotional at jug jugg jeeyo trailer launch event
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया जहां 'जुग जुग जियो' की स्टार कास्ट मौजूद थी। इस दौरान नीतू कपूर भावुक हो गईं।
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं तुमसे ज्यादा किसी और की आभारी नहीं हो सकती करण। तुमने मुझे प्रेरित किया और कहा कि मुझे दोबारा काम करना शुरू करना चाहिए. ये मेरे लिए सबसे अच्छा फैसला था। आखिरकार हमने फिल्म को पूरा किया। मुझे यकीन है कि चिंटूजी जहां भी हैं, फिल्म देख रहे हैं और बहुत खुश होंगे।