
neha dhupia
अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' की सह-कलाकार काजोल अद्भुत हैं और वह फिल्म में जान फूंक देती हैं फिल्म में नेहा विशेष भूमिका में दिखाई देंगी। नेहा ने कहा,'मुझे लगता है कि केवल कुछ लोग हैं जो फिल्मी पर्दे के लिए बने हैं और काजोल यकीनन उनमें से एक हैं। वह फिल्म में जान फूंक देती हैं।'उन्होंने कहा, 'अगर मैं कहूं कि मैं उनकी प्रशंसक नहीं हूं तो यह उचित नहीं होगा। पूरे देश में कोई भी ऐसा नहीं है, जो उनका प्रशंसक ना हो। वह असाधारण हैं, सुंदर हैं और पर्दे पर सहज दिखती हैं।'
फिल्म की कहानी इमोशनल कर देगी
आनंद गांधी के गुजराती प्ले 'बेटा कगाडो' पर बनी ये फिल्म एक सिंगल मदर ईला की लाइफ पर आधारित है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने बेटे के लिए अपने सपनों को भुला देती है और वही बेटा जब बड़ा हो जाता है तो उसे अपनी मां का प्यार घुटन लगने लगता है। बात दें कि मूवी में 'ईला' के किरदार में काजोल नजर आएंगी और उनके बेटे के रोल में रिद्धी सेन दिखेंगे। इसके अलावा टोटा रॉय चौधरी और एक्ट्रेस नेहा धूपिया लीड रोल में नजर आएंगे। गौरतलब है कि इस मूवी को प्रदीप कुमार निर्देशित कर रहे हैं और काजोल के पति अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
रिलीज हुआ सॉन्ग
हाल ही में इस फिल्म का रॉक सॉन्ग 'मम्मा की परछाईं' यूट्यूब पर आज रिलीज किया गया। जो कि मां को समर्पित है। इसमें काजोल और उनके बेटे का किरदार में नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके एक्टर रिद्धी सेन दिख रहे हैं। इसमें दोनों किरदार काफी इंजोय करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस गाने को रोनित सरकार ने अपनी आवाज दी है। साथ ही अमित त्रिवेदी ने इस गाने का निर्देशन किया है। वहीं लिरिक्स स्वानंद किरकिरे ने दिए हैं। गौरतलब है कि इस गाने को बहुत ही कम समय में फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।
Published on:
19 Aug 2018 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
