
'दसवीं' फेम Nimrat Kaur हॉलीवुड में बना रहीं अपनी पहचान
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) में उनकी पत्नी 'बिमला देवी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) के अभिनय को खूब पसंद किया गया था. फिल्म में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा यामी गौतम (Yami Gautam) भी नजर आई थीं. फिल्म ने स्टोरीलाइन के साथ-साथ सभी के अभिनय ने फिल्म को खूब वाहवाही बोटरी थी. फिल्म में सबसे ज्यादा ध्यान अगर किसी किरदार ने अपनी ओर खिंचा था तो वो निम्रत कौर का था.
खास बात तो ये थी कि उनके अभिनय से खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी बेहद प्रभावित हुए थे. इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर निम्रत के अभिनय की काफी तारीफ भी की थी, लेकिन इस फिल्म में निम्रत के बढ़े हुए वजन को देखने के बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था. इस फिल्म के बाद वो एज-शेमिंग का भी शिकार हो गई थीं, जिसके लिए उन्होंने कहा था कि 'कुछ सीखने या करने के लिए उम्र कभी बीच में नहीं आती'. वैसे देखा जाए तो हमेशेा से ही समाज से लेकर इंडस्ट्री तक लोगों की उम्र पर काफी बात की जाती है.
इस मुद्दे को लेकर निम्रत कौर ने भी खुलकर बात की. बेहद ही कम लोग जानते हैं कि निम्रत अब धीर-धीर हिंदी फिल्मों से अपना हॉलीवुड सफर शुरू कर रही हैं. हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान निम्रत ने अपने से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात कीय साथ ही उन्होंने कहा कि ‘हमेशा उम्र को लेकर टैगिंग होती है. आप चाहे कुछ भी करना चाहते हैं या बहुत उम्र दराज हैं या फिर बहुत यंग हैं, जबकि उम्र बस एक नंबर होती है. कुछ ऐसे बहुत सारे बुद्धिमान लोगों को मैं जानती हूं जो दिल से जवान हैं, जो एनर्जी से भरपूर हैं, लेकिन अपने बुढ़ापे में हैं. चाहे वो महिला हो या पुरुष, उम्र किसी शख्स को देखने समझने का अजीबो-गरीब नजरिया है'.
निम्रत ने आग कहा कि 'मैं पुरी तरह से ये मानती हूं कि उम्र काफी पुराना और ओल्ड फैशन हो गया है'. बता दें कि अपनी फिल्म ‘दसवी’ के लिए निम्रत कौर ने करीब 15 किलो अपना वजन बढ़ाया था और बाद में वजन कम करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. इसे बारें में बात करतें हुए निम्रत ने बताया कि 'फिल्म के बाद अपना वजन घटाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा, क्योंकि मेरे कॉफ मसल्स चोटिल हो गए थे. मेरा कॉफ फट गया था. इसे टेनिस लेग भी कहते हैं और ये काफी दर्दनाक था'. निम्रत ने आगे बताया कि ‘इसे ठीक होने मे करीब 4 महीने लग गए. अभी भी ठीक हो रहा है'.
Updated on:
09 Jul 2022 03:07 pm
Published on:
09 Jul 2022 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
