10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

No Entry 2 में नहीं होगी इस एक्टर की एंट्री, अब शेयर किया अपना दुखड़ा, बोला- जाकर उससे…

No Entry 2: फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल बन रहा है, इससे एक पुराने स्टार की छुट्टी हो गई है। अब इस पर उस एक्टर का बयान आया है।

2 min read
Google source verification
No Entry 2 Update Fardeen Khan on not being part of sequel of the film

No Entry 2 Update: 2005 में आई अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित ‘नो एंट्री’ ने दर्शकों को खूब हंसाया था। इसमें सलमान खान, ईशा देओल, लारा दत्ता, फरदीन खान, अनिल कपूर, बिपाशा बासू जैसे स्टार्स थे। अब इसका सीक्वल बन रहा है, जिसमें नए स्टार्स होगें।

इस मूवी से एक बॉलीवुड स्टार की छुट्टी हो गई है। अब उसने फिल्म से अपनी छुट्टी होने पर चुप्पी तोड़ी है। जानिए उनसे क्या कहा है।

यह भी पढ़ें: Krrish 4: राकेश रोशन ने दी ‘कृष-4’ की लेटेस्ट अपडेट, बता डाला ऋतिक की मूवी का बजट

एक्टर ने खुद की इस बात की पुष्टि

दरअसल, फेमस एक्टर फरदीन खान, जो नो एंट्री में मुख्य अभिनेताओं में से एक थे, उन्होंने हाल ही में पुष्टि की है कि वो इसके सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इसमें सब नए कलाकार होंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ‘नो एंट्री 2’ का हिस्सा बनने के लिए पूछा था।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में भी होगा आइटम सॉन्ग, समांथा रुथ प्रभु नहीं ये एक्ट्रेस जमकर लगाएगी ठुमके

इस बारे में खुलकर बात करते हुए फरदीन खान ने कहा-'भले ही फिल्म की घोषणा हो गई है, लेकिन न तो वो और न ही दूसरे स्टार्स इसमें हैं। इसमें सभी नए एक्टर होंगे।'

क्यों नहीं होंगे नो एंट्री के सीक्वल का हिस्सा

जब उनसे पूछा गया कि वो क्यों इस मूवी का हिस्सा नहीं है तब एक्टर ने कहा- "आपको इसके लिए बोनी कपूर को बुलाना चाहिए, उनसे जाकर पूछिए।" एक्टर ने नो एंट्री में अपनी एक्टिंग को याद करते हुए कहा कि एक तरह से कॉमेडी करने का उनका पहला प्रयास था। वो एक्सपीरियंस बहुत शानदार रहा।

यह भी पढ़ें: Sikandar में सलमान खान का ऐसा होगा रोल, लीक हुआ किरदार, अमिताभ बच्चन को भी आएगा पसंद

फरदीन खान की नई फिल्म

बात करें नो एंट्री 2 की तो इसका निर्माण बोनी कपूर करेंगे और इसका निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे। फरदीन फिलहाल अपनी फिल्म विस्फोट के प्रमोशन में बिजी हैं जो रिलीज हो चुकी है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया था।