
randhir kapoor
देशभर में सोमवार को गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। इस पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 70 साल से कपूर खानदान इस पर्व को बड़े हर्षो उल्लास मनाता आ रहा है। लेकिन अबकी बार ये 70 साल पुरानी परंपरा टूटने जा रही है। करीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर ने इस बारे में जानकारी दी कि उनका परिवार सोमवार को गणेश उत्सव नहीं मनाएगा।
View this post on InstagramA post shared by Ranbir Kapoor❤ (@ranbirkapoorsfanclub) on
आरके स्टूडियो बना रोड़ा
बता दें कि कपूर खानदान हर बार गणेश चतुर्थी का त्योहार आरके स्टूडियो में मनाता था। लेकिन अब आरके स्टूडियो को सोल्ड आउट कर दिया है तो इस बार कपूर खानदान गणेश चतुर्थी नहीं मनाएगा। इस हिसाब से साल 2018 वाला गणेश उत्सव कपूर परिवार का आखिरी था। इस बारे में रणधीर ने एक पब्लिकेशन को बताया ये (2018 का) हमारे लिए आखिरी गणेश चतुर्थी उत्सव था।
View this post on InstagramA post shared by विकास तिवारी (@vikas_tiwari_official) on
बप्पा में अटूट विश्वास लेकिन...
रणधीर ने कहा कि आरके स्टूडियो ही नहीं रहा, तो कहां करेंगे? पापा (राज कपूर) ने गणेश भगवान के लिए बहुत प्यार से 70 साल पहले ये परंपरा शुरू की थी, लेकिन अब हमारे पास ऐसी जगह नहीं है, जहां हम ये उत्सव आयोजित कर सकें जैसा हम आरके स्टूडियो में किया करते थे। हम सभी बप्पा से प्यार करते हैं और उन पर अटूट विश्वास रखते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अब हम इस परंपरा को आगे नहीं बढ़ा सकते।
चेंबूर ने रखी थी आरके स्टूडियो की स्थापना
आपको बता दें कि साल 1948 में चेंबूर में दिग्गज एक्टर राज कपूर ने आरके स्टूडियो की स्थापना की थी। यहां पहली फिल्म आग को शूट किया गया था, जिसमें राज कपूर और नरगिस नजर आए थे। ये फिल्म आरके फिल्म्स के बैन तले बनी पहली फिल्म भी थी। 2017 में आरके स्टूडिया में भयंकर आग लग गई थी, जिसमें भारी नुकसान हुआ था। कुछ वक्त पहले ही आरके स्टूडियो को गोदरेज प्रोपर्टीज को बेचा गया था।
Updated on:
31 Aug 2019 09:17 pm
Published on:
31 Aug 2019 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
