7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने ही किया था खुलासा, 14 साल के ओम पुरी से 55 साल की नौकरानी ने बनाए थे संबंध

ओम पुरी ने दो शादियां की थीं। उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने उन पर ‘अनलाइकली हीरो: द स्टोरी ऑफ़ ओम पुरी’ किताब लिखी थी। इस किताब में उन्होंने ओम पुरी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

2 min read
Google source verification
om_puri_1.jpg

om puri

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी से जुड़े किस्से आज भी लोगों के बीच छाए रहते हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड जगत तक अपने हुनर का लोहा मनवा चुके ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हुआ था। अंबाला में जन्मे ओम पूरी का बचपन तंगहाली में गुजरा। जिसके कारण उन्हें होटल में बर्तन भी धोने पड़े थे। उन्होंने कोयला बीनने का भी काम किया था। लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने थे। हालांकि, फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रही। उनके नाम कई विवाद हैं। कहा जाता है कि उन्होंने 14 साल की उम्र में नौकरानी से संबंध बनाए थे।

दरअसल, ओम पुरी ने दो शादियां की थीं। उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने उन पर ‘अनलाइकली हीरो: द स्टोरी ऑफ़ ओम पुरी’ किताब लिखी थी। इस किताब में उन्होंने ओम पुरी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। नंदिता ने किताब में उनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के किस्सों का जिक्र किया था।

यह भी पढ़ें: मरने से पहले राजेश खन्ना ने रिकॉर्ड किया था ये मैसेज, बोले- मुझे अफसोस है कि...

किताब में बताया गया है कि जब ओम पुरी 14 साल के थे तब उन्होंने 55 साल की एक नौकरानी से संबंध बना लिए थे। जब इस बारे में एक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि आप मुझे एक बात बताइए, इसमें 14 साल के बच्चे का कुसूर है या 55 साल की औरत का? ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने अपनी किताब में बताया कि मामा के घर पर लाइट जाने के बाद नौकरानी ने ओमपुरी को पकड़ लिया था और उनसे संबंध बनाए। इतना ही नहीं, नंदिता ने नौकरानी को ही ओम पुरी का पहला प्यार बताया था।

यह भी पढ़ें: जानिए हेमा मालिनी ने क्यों कहा- अब कोई मुझे ‘ड्रीम गर्ल’ कहता है तो शर्म आती है

इसके अलावा, नंदिता ने अपनी किताब में ये भी खुलासा किया था कि ओम पुरी के एक ऐसी महिला के साथ भी संबंध में थे जो उनके बीमार पिता की देखरेख करती थी। उस वक्त ओम पुरी 37 साल की थीं। इस बारे में ओम पुरी ने कहा था, मेरे लिए वो नौकरानी नहीं थी। वो हमारे घर पर सबकी देखरेख किया करती थीं। मेरे पिताजी 80 साल के थे और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं था। तभी वो आई थीं और मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। वो एक तलाकशुदा महिला थी और मेरी शादी नहीं हुई थी। अब 37 साल के उम्र के आदमी की कोई जरूरत नहीं होता है क्या? बता दें कि इस किताब के बाद ओम पुरी ने कहा था कि नंदिता ने फैंस के बीच उनकी छवि खराब कर दी है। इसके बाद दोनों अलग हो गए थे।