7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

100 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार पद्मावत, पछाड़ा बाजीराव को

फिल्म 'पद्मावत' ने पेड रिव्यू को शामिल करते हुए पहले चार दिन में 83 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jan 28, 2018

Padmaavat and Bajirao Mastani

Padmaavat and Bajirao Mastani

कड़े विरोध के बावजूद 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए 2 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह दोनों फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी हैं और दोनों ही फिल्मों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अहम किरदार निभाया है।

4 दिन में ही 'पद्मावत' ने 'बाजीराव..' को पछाड़ा
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर डाले तो 'बाजीराव मस्तानी' ने अपने पहले चार दिन में करीब 57.03 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, वहीं फिल्म 'पद्मावत' ने पेड रिव्यू को शामिल करते हुए पहले चार दिन में 83 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज से एक दिन पहले 'पद्मावत' का पेड रिव्यू रखा गया था उस दिन 5 करोड़, ओपनिंग डे 19 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़, थर्ड डे 27 करोड़ रुपए की कमाई की है। वैसे 'पद्मावत' ने पहले तीन दिन में ओवसीज 106.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

'पद्मावत' से 800 कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी 'बाजीराव'
साल 2015 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' कुल 2700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, जबकि हाल में रिलीज हुई 'पद्मावत' 3500 स्क्रीन्स मिले है।


'दिलवाले' के कारण 'बाजीराव' को मिली कम स्क्रीन्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2015 में जब 'बाजीराव मस्तानी' रिलीज हुई उसी समय शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' रिलीज हुई थी, जिस कारण दोनों फिल्मों में स्क्रीन्स को बांटा गया था। लेकिन 'पद्मावत के समय कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। जिसकी वजह से इसे सिनेमाघरों में 3500 स्क्रीन्स मिली हैं।

देशभर में रिलीज होती 'पद्मावत' तो आकंड़े कुछ और ही होते
अगर आप दोनों फिल्मों की स्क्रीन्स देखें तो यह कहा जा सकता है कि 'पद्मावत' को ज्यादा स्क्रीन्स का फायदा मिला है, लेकिन इसके दीपिका की यह फिल्म कई जगह रिलीज नहीं हो पाई है। जिसका नुकसान भी इसे हर दिन उठाना पड़ रहा है। अगर फिल्म पूरे देश में रिलीज होती तो शायद इसकी कमाई कुछ और ही रहती।