29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिलजी बने रणवीर का ये है LATEST गंगनम स्टाइल डांस, कहीं चूक तो नहीं गए आप देखने से!

फिल्म के रिलीज होने के बाद रणवीर सिंह का खिलजी के रुप में एक नया गाना आया है

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Feb 01, 2018

padmaavat ranveer khilji khalibali gangnum style

padmaavat ranveer khilji khalibali gangnum style


काफी सारे विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हो चुकी है। रिलीज होने के साथ ही जहां एक तरफ फिल्म पर विवाद चालू है तो वही दूसरी तरफ फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में करीब करीब 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि फिल्म आने वाले समय में आसानी से 200-250 करोड़ भी कमा लेगी। फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक काफी पंसद किए जा रहे हैं। इसी बीच फिल्म के रिलीज होने के बाद रणवीर सिंह का खिलजी के रुप में एक नया गाना आया है। गाने के बाेल है खलीबली। गाने में रणवीर सिंह का एनर्जी और स्टाइल की सभी ने तारीफ की है। लेकिन इसी बीच इस गाने का एक गंगनम स्टाइल वर्जन गाना रिलीज हुआ है। जिसने सोशल नेटवर्किंग साइटस पर दूसरी ही तरह की खलीबली मचा दी है।

बता दें कि सोशल साइट पर एक फैन ने रणवीर और जावेद जाफरी को इस गाने में टैग किया है। गाने के लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे खिलजी का एक अलग ही रुप सामने आता है। यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए आप-

गौरतलब है कि काफी सारे विवादों के बाद फिल्म पद्मावत को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिली और फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो गई। फिल्म पर करणी सेना जैसे कुछ राजपूत संगठन विरोध कर रहे थे कि फिल्म में रानी पद्मावती का एक अंतरंग सीन खिलजी के साथ फिल्माया गया है जो इतिहास के साथ छेड़ छाड़ है। जिसके बाद फिल्म को लेकर पूरे देश में काफी हंगामा हुआ। हंगामें को बढ़ता देख फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे खिसका दिया। लेकिन हंगामा तब भी शांत होने का नाम नही ले रहा था। उसके बाद फिल्म के नाम के बदलाव के बाद फिल्म के रिलीज होने का रास्ता साफ हो सका।