
padmavati
साल की सबसे ज्यादा विवादों में रही फिल्म PADMAAVAT 25 जनवरी को देश भर में रिलीज होने जा रही है। जहां एक तरफ फिल्म पर लगातार विरोध चल रहा है तो वही दूसरी तरफ फिल्म की धड़ाधड़ बुकिंग भी चालू है। बड़े शहरों में तो कई सिनेमाहॉल फुल भी हो चुके है तो कई फुल होने के करीब है। माना जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की 180 करोड़ की ये फिल्म आसानी से अपना बजट निकाल कर फायदा भी कमा लेगी। लेकिन इसी बीच एक चौकाने वाली खबर आई है जो निश्चित तौर पर फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली के लिए गुड न्यूज नही हो सकती है।
दरअसल अब फिल्म की होने वाली कमाई पर ग्रहण लगने जा रहा है। फिल्म पर मलिक मोहम्मद जायसी के गांव अमेठी (उत्तर प्रदेश) वालो ने फिल्म की कमाई पर अभी से दावा ठोकने लगे है। उनका कहना है कि फिल्म जो फायदा कमाएं उसमें उनका भी हिस्सा होना चाहिए जिससे जायसी के गांव और उसकी आस पास की जगह का कुछ विकास हो सके । इसमें रिसर्च इंस्टिट्यूट का विकास कार्य भी शामिल है।
फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली की ओर से इस पर अभ कोई प्रतिक्रिया नही आई है लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम सोच विचार कर इस बारे में अपना रुख साफ करेगी।
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर कुछ राजपूत गुटों जैसे 'करणी सेना' ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म की कहानी रानी 'पद्मावती' पर फिल्माई गई है। फिल्म में कुछ अंतरंग सीन्स पद्मावती का खिलजी के साथ भी फिल्माया गया है जो इतिहास के साथ एक खिलवाड़ है। इसके बाद विवाद बढ़ता गया,कुछ राज्यों में तो फिल्म बैन भी कर दी गई। पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज होना था।लेकिन विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे खिसकाना ही सही समझा।फिल्म में दीपिका पादुकोण से लेकर शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं।
Updated on:
24 Jan 2018 12:25 pm
Published on:
24 Jan 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
