
padmavati and karni sena
पिछले साल की सबसे ज्यादा विवादों में रही फिल्म पद्मावती पर विवाद नए साल पर भी थमने का नाम नही ले रहा है। हाल ही में सेंसर बोर्ड के द्वारा U/A सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब वापस फिल्म पर करणी सेना ने हमला बोल दिया है। करणी सेना के परिवेक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा है कि - निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म के रीलीज होने का सपना तो भूल ही जाएं। उन्होंने कहा है कि कुछ भी हो जाए वो फिल्म को तो रिलीज नही होने देंगे।
बता दे कि अभी हाल ही में सेंसर बोर्ड ने कुछ सुझावों के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रीलीज के लिए कुछ सुझाव दिए हैं जिनमें- फिल्म का नाम 'पद्मावती' से बदलकर 'पद्मावत' करने का सुझाव है, इसके साथ ही फिल्म में घूमर डांस में भी कुछ बदलाव बताए हैं। इसी बात को लेकर कुछ राजपूत संगठन जैसे करणी सेना नाराज चल रही है।
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर कुछ राजपूत गुटों जैसे 'करणी सेना' ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म की कहानी रानी 'पद्मवाती' पर फिल्माई गई है। फिल्म में कुछ अंतरंग सीन्स पद्मावती का खिलजी के साथ भी फिल्माय गया है जो इतिहास के साथ एक खिलवाड़ है। इसके बाद विवाद बढ़ता गया,कुछ राज्यों में तो फिल्म बैन भी कर दी गई। विवाद को बढ़ता देख फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया। पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज होना था।
फिल्म में दीपिका पादुकोण से लेकर शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होना था लेकिन विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे खिसकाना ही सही समझा।
Updated on:
07 Jan 2018 11:36 am
Published on:
06 Jan 2018 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
