Pakistani Actor Banned: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी स्टार्स को भारत में बैन कर दिया गया था, लेकिन क्या इस बैन को अब हटा दिया गया है। आइये जानते हैं आखिर ऐसे सवाल क्यों सामने आ रहे हैं।
Pakistani Actor Banned: भारत और पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ है। अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद देश में आक्रोश इतना बढ़ गया था कि सभी पाकिस्तानी सितारों को भी इंडिया में बैन कर दिया गया था। पाकिस्तान के सभी कलाकारों के इंडिया में काम करने पर सरकार ने रोक लगा दी थी। यहां तक की सभी पाक सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी भारत में बंद कर दिया गया था लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद खबर आ रही हैं कि शायद पाकिस्तानी स्टार्स से बैन हटा दिया गया है।
मई में यानी पिछले महीने ही AICWA (अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन) द्वारा अनाउंस किया गया था कि पाकिस्तानी एक्टर्स भारत में पूरी तरह बैन हैं, उन्हें सभी फिल्मों में से यहां तक कि फिल्मों के पोस्टर में से भी रिमूव कर दिया गया था। इसके बाद अब कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में शो होने लगे हैं, जिसे देख भारत की जनता को बड़ा झटका लगा है। हर कोई इससे हैरान हो रहा है। भारतीय यूजर्स गुस्सा भी जाहिर कर रहें हैं। जी हां! सभी पाकिस्तानी एक्टर्स के तो नहीं, लेकिन कुछ एक्टर्स के भारत में अब जुलाई आते-आते इंस्टाग्राम अकाउंट शो हो रहें हैं।
भारत में जिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस के अकाउंट शो रहे हैं उसमें मावरा हुसैन का अकाउंट भी हैं। मावरा हुसैन जो कि बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम फिल्म में नजर आईं थीं, उन्होंने भारत पाकिस्तान वॉर के दौरान भारत को काफी खरी-खोटी सुनाई थी, उनका अकाउंट भी बैन हुआ था, लेकिन अब फिर से भारत में शो होने लगा है। मावरा हुसैन के साथ ही अभिनेता दानिश तैमूर, युमना जैदी और अहद रजा मीर के अकाउंट भी शो हो रहें हैं।
वहीं, हानिया आमिर और माहिरा खान समेत अन्य कुछ एक्टर्स के अकाउंट अभी भी बैन ही हैं। यह देख सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहें हैं। कोई पाक सितारों पर तो कई अपनी सरकार पर ही बयान दे रहा है। यूजर्स का कहना है कि गवर्नमेंट का ड्रामा खत्म हो गया क्या? वहीं किसी ने लिखा हमें इनकी जरूरत नहीं है, बैन ही रहने दो।
बता दें, भारत सरकार ने जो पाक सितारों को बैन का फैसला लिया था उसी की वजह से सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही है और यही वजह है कि बैन के बावजूद फिल्म में पाक एक्टर्स को लिया गया है। खैर ये फिल्म भारत को छोड़कर विदेशों में और पाकिस्तान में रिलीज हो चुकी है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।