
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का हुई निधन
Pakistani Actress Humaira Asghar Dies: पाकिस्तानी इंडस्ट्री से एक दुखद और हैरान करने वाली खबर आ रही है। एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत हो गई है। उनकी लाश लगभग 2 हफ्ते से उनके घर में पड़ी थी और आसपास के लोगों को जब शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। एक्ट्रेस कराची के इत्तेहाद कमर्शियल एरिया फेज VI में रहती थी। पुलिस ने मंगलवार को उनकी मौत की पुष्टि की, लेकिन उनकी मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल पोस्टमार्टम का इंतजार किया जा रहा है।
डीआईजी सैयद असद रजा ने पाकिस्तानी मीडिया को इस बात की जानकारी दी और उन्होंने बताया, “हमें सूचना मिली तो हम मंगलवार को दोपहर 3 बजे के करीब एक्ट्रेस हुमैरा असगर के अपार्टमेंट पहुंचे। अपार्टमेंट पर पहुंचने के बाद दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर हुमैरा असगर का शव पड़ा था।”
डीआईजी रजा ने आगे बताया, “शव को देखकर लग रहा था कि यह लगभग 2 हफ्ते पुराना हो गया है। उनकी उम्र 30 से 35 होगी। वह पिछले सात साल से इसी अपार्टमेंट में अकेली रह रही थीं। पड़ोसियों ने बताया कि एक्ट्रेस के घर से तेज बदबू आ रही थी और कोई एक्टिविटी भी नहीं हो रही थी जिस वजह से उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।”
निचे (Niche) लाइफस्टाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, हुमैरा की मौत को अब तक नेचुरल माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार अभी जांच चल रही है। फोरेंसिक टीम को हुमैरा के अपार्टमेंट से सबूत जमा करने के लिए भी बुलाया गया है। एक्ट्रेस का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंट की डॉ. सुम्मैया की देखरेख में हुमैरा असगर के शव का पोस्टमार्टम हुआ। डॉ. सुम्मैया ने कहा, ‘शव लगभग सड़ने की एडवांस स्टेज पर था और फिलहाल मौत का सही कारण बताना मुश्किल है। ऐसे में अधिकारी कुछ भी फैसला करने से पहले पोस्टमार्टम के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
Updated on:
09 Jul 2025 10:53 am
Published on:
09 Jul 2025 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
