ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) की पार्टी में पलक तिवारी ने ब्लैक जींस के साथ फ्रंट डीप नेक ओपन टॉप कैरी किया था। जिसमें पलक को देखकर इब्राहिम क्या कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा। हर फोटो में मुस्कुराती दिखीं palak tiwari।
मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही का धमाकेदार डांस
कूल लुक में नजर आए सैफ अली खान
इस पार्टी में saif ali khan के बेटे ibrahim ali khan और पलक ने कपड़ों की पेयरिंग कर रखी थी। दोनों ही स्टार किड ब्लैक कपड़ों में नजर आए। हाफ ब्लैक टी शर्ट के साथ ब्लैक जींस में इब्राहिम का लुक काफी कूल दिखा। इन फोटोज में साफ दिखाई दे रहा है कि इन दोनों ने जमकर पार्टी को एंजॉय किया।