
'जिद, सपने और प्रतिभा' इन तीन खूबियों से बना हूं पंकज त्रिपाठी
अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज का पोस्टर रिलीज हो गया है। यह फिल्म अगले साल 7 जनवरी को डिजिटल प्लेटफॉर्म G5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया है।
जानकारी के अनुसार कागज की कहानी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव की है। जिसमें एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया गया है जिसे कागज पर मृत घोषित कर दिया है। जबकि वह व्यक्ति जिंदा है और वह यह साबित करने की हरसंभव प्रयास करता है कि वह जीवित्त है। कहा जा रहा है कि फिल्म असली घटना पर आधारित है। इस फिल्म के पोस्टर में नजर आ रहा है कि पंकज त्रिपाठी कागजों की गठरियों के बीच पीठ कर खड़े हुए हैं। यह कागजों की गठरी किसी सरकारी ऑफिस के स्टोर रूम में नजर आ रही है। ठीक ऐसी ही गठरी सफारी सूट पहने पंकज त्रिपाठी के हाथ में भी है। इस फिल्म की कहानी को एक व्यंग्य पूर्ण कॉमेडी के रूप में दर्शाया गया है। इस बारे में अभिनेता ने कहा कि कागज एक शानदार ढंग से लिखी गई सच्ची घटना पर आधारित कहानी है। इसमें अपनी पहचान के लिए एक आम आदमी की हास्य यात्रा को दर्शाया गया है। मेरा चरित्र मेरे हाल के कुछ किरदारों से काफी अलग होगा और मैं इस तरह की एक प्रेरणादायक कहानी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।
Published on:
16 Dec 2020 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
